जानिए ऋषि सुनक के PM बनने के बाद कश्मीरी IAS अफसर ने क्यों कहा- भारत में मुस्लिमों को बहुत आजादी 

जम्मू-कश्मीर रैंक के आइएएस अफसर शाह फैसल ने इस्लामिक देशों की आलोचना करते हुए ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर भी निशाना साधा और भारत की खूबसूरती बताई। 

ट्रेंडिंग डेस्क। ऋषि सुनक भले ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने और इस बात को दो दिन बीत चुके हैं, मगर इसकी चर्चा दुनियाभर खासकर पाकिस्तान और भारत में अब भी जोरशोर से हो रही है। 85 प्रतिशत गोरों वाले देश में किसी हिंदू के प्रधानमंत्री बनने की मिसालें दी जा रही हैं, दलीलें दी जा रही है और एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है। दुनियाभर में कुछ इस्लामिक देश और खुद भारत में तमाम नेता इस बात पर हंगामा मचा रहे हैं कि भारत में किसी अल्पसंख्यक को इस पद पर अब तक क्यों नहीं बिठाया गया। 

बहरहाल, इस बारे में जम्मू-कश्मीर रैंक के आईएएस अफसर शाह फैसल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए ऐसे सवाल करने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने भारत की खूबसूरती बयां करते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, यह सिर्फ भारत में संभव है, जहां कश्मीर का मुस्लिम युवक भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में टॉप कर सकता है। यही नहीं, वह सरकार के तमाम विभागों में शीर्ष पद पर भी पहुंच सकता है। 

Latest Videos

 

 

देश में कभी अल्पसंख्यकों से भेदभाव नहीं हुआ 
वर्ष 2009 के यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के टॉपर रहे शाह ने ट्वीट में आगे लिखा, वह आइएएस अफसर सरकार के खिलाफ जा सकता है और फिर सरकार ही उसे बचाती तथा अपनाती भी है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, हां यह जरूर है कि ऋषि सुनक के ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने से हमारे कुछ पड़ोसी देश जरूर हैरान हो जाएं। इन देशों में संविधान गैर इस्लामिकों को सरकार के प्रमुख विभागों तक पहुंचने से रोकता है। वैसे, भारत के संविधान ने धार्मिक और जातीय आधार पर अल्पसंख्यकों से कभी भी भेदभाव नहीं किया। शाह ने ट्वीट में लिखा, भारत में मुस्लिम समुदाय के लोग बराबरी के दर्जे के साथ जीते हैं। वे इतनी आजादी के साथ रहते हैं, जिसके बारे में इस्लामिक देश सोच भी नहीं सकते। 

 

मौलाना आजाद से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक का जिक्र 
शाह फैसल ने अपना उदाहरण देते हुए लिखा, मेरी अपनी लाइफ सफर की तरह है। मैं 130 करोड़ देशवासियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चला। इस देश में मैंने प्यार, अपनापन, प्रोत्साहन और सम्मान महसूस किया। यही भारत है। उन्होंने ट्वीट में मौलाना आजाद से लेकर मनमोहन सिंह, जाकिर हुसैन और मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक का जिक्र करते हुए कहा कि इंडिया हमेशा सभी के लिए बराबर अवसरों वाला देश रहा है। यहां टॉप पर पहुंचने के लिए सभी को समान अवसर मिलते हैं और सभी के लिए रास्ते खुले हैं। 

खबरें और भी हैं.. 

अब भी होती है ऐसी पढ़ाई, कबूतर.. खरहा.. गमला पढ़ते बच्चे के हावभाव देख यूजर्स ने पूछा- हाउज द जोश 

सीट बेल्ट पहनना कितना जरूरी है, यह बात इस गधे को भी समझ में आ गई होगी, जरूर देखिए वीडियो 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला