Ganesh Chaturthi में आने वाली है खुशखबरी, मूर्ति कलाकारों ने क्यों कहा- अब कोविड की चिंता नहीं

कलाकार अरुण कुमार ने कहा, कोविड -19 के बाद हम पिछले दो सालों से बड़ी मुश्किल में अपना बिजनेस चला रहे हैं। गणेश चतुर्थी से पहले हम छोटी और सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए गणेश की मूर्तियां बना रहे हैं। 

भुवनेश्वर. गणेश चतुर्थी से पहले भुवनेश्वर में गणेश मूर्ति बनाने वाले कारीगरों में गजब का उत्साह है। उन्हें खरीदारों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। कोविड महामारी के बाद बाजार में एक बार फिर से खरीदारी बढ़ने की उम्मीद है। 

छोटे आकार की मूर्तियां बनाईं जा रही हैं
कलाकार अरुण कुमार ने कहा, कोविड -19 के बाद हम पिछले दो सालों से बड़ी मुश्किल में अपना बिजनेस चला रहे हैं। गणेश चतुर्थी से पहले हम छोटी और सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए गणेश की मूर्तियां बना रहे हैं। 

Latest Videos

4 हजार से लेकर 18 हजार तक की मूर्तियां
लगभग 20-22 कलाकार यहां 100 मूर्तियों को बनाने का काम कर रहे हैं। अरुण कुमार ने कहा कि हमारे यहां मूर्तियों की शुरुआती कीमत 4000 रुपए से 18000 रुपए तक है। पहले हम त्योहारों के मौके पर 200-250 मूर्तियां बना रहे थे, लेकिन कोविड के दौरान सिर्फ 100 मूर्तियां बना रही है।

'उम्मीद है, कारोबार वापस पटरी पर आ जाएगा'
अरुण कुमार ने कहा, कोविड-19 में ढील के बाद गणेश चतुर्थी पहला मौका है जहां स्कूल, सरकारी और प्राइवेट ऑफिस खुलना शुरू हो गए हैं। अभी तक हमें लगभग 30-35 मूर्तियों के ऑर्डर मिले हैं। उम्मीद है कि इस साल कारोबार फिर से पटरी पर आ जाएगा।

कोलकाता के एक कलाकार ने कहा, साल में एक बार मैं त्योहारों पर मूर्ति बनाने के लिए चार महीने के लिए भुवनेश्वर आता हूं। पिछले दो साल मुश्किलों से गुजरे। हमारे पास मूर्ति बनाने के अलावा कमाई का कोई दूसरा जरिया नहीं है। मुझे लगता है कि इस साल सभी मूर्तियां बिग जाएंगी और अच्छी कमाई होगी। 

मूर्तियां 4 फिट से कम होना चाहिए
भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर कहा कि गणेश की मूर्तियां 4 फीट से कम होना चाहिए। इससे ज्यादा नहीं। 

ये भी पढ़ें..

1- पानी पुरी की वजह से पत्नी ने की आत्महत्या, पुलिस ने बताई मौत के पीछे चौंकाने वाली कहानी

2- गर्भवती महिलाएं बुजुर्गों की मौत से रेस: रेगिस्तान में दौड़ना पड़ रहा, न जाने कब कहां से गोली चल जाए

3- ये कोई कलर वाली ड्रेस नहीं है, बल्कि एक क्रिमिनल की सोची चाल है, हकीकत जानेंगे तो आप भी पकड़ लेंगे माथा

4- भगवान न करें यहां कोई आए...तालिबान ने जारी किया प्रोपगेंडा वीडियो, कहा- यहां जानवरों जैसा सलूक करते थे

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News