सड़क पार कर रहे हिरन के सामने अचानक आ गई तेज रफ्तार कार और फिर.. 

इंटरनेट पर हिरणों के एक झुंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हिरण सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार कार सामने आ जाती है। हिरण ने तुरंत फैसला लेते हुए कार को कूदकर पार कर लिया। 

Asianet News Hindi | / Updated: Sep 25 2022, 07:46 AM IST

मिशिगन (अमरीका)। सोशल मीडिया पर एक हिरण का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पार कर रहा था, मगर तभी तेज रफ्तार कार आ जाती है, मगर दोनों की रफ्तार इतनी तेज थी कि कोई भी अचानक रूक नहीं सकता था, ऐसे में हिरण ने समय रहते छलांग लगा दी और कार के ऊपर से होते हुए सड़क पार कर जंगल में भाग गया। वहीं, उसके पीछे आ रहे एक और हिरण को दौड़ते हुए ही सड़क पार करने लगी। हालांकि तभी एक कार उसके सामने आई, मगर कार ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक मार दी, जिससे हादसा होते-होते बच गया। 

इस घटना का वीडियो सोशल मडिया पर सबको चौंका रहा है और लोग बार-बार इसे देख रहे हैं। आप भी इस वीडियो का देखिए, शायद आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो सकता है। यह वायरल वीडियो क्लिप माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर संयुक्त राज्य अमरीका के मिशिगन स्टेट के फिफ्थ डिस्ट्रिक्ट के ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट किया गया है। 

 

 

विभाग की ओर से इसको लेकर एक हैशटैग भी पोस्ट किया है, जो #DeerLeapsOverCar नाम से ट्रेंड कर रहा है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, सामने अपना अंत देखते ही हिरण की बुद्धि अचानक काम करने लगती है और उसने शातिर फैसला लिया, जो आर या पार होने वाला था। गाड़ी चलाते समय एंडरसन हिरन के एक छोटे झुंड का सामना करते हैं और हिरन से टक्कर न हो इसके लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाते हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि सड़क पर चलते समय आपका सामना अगर हिरण से हो जाए तो तुरंत ब्रेक लगाए। साथ ही गाड़ी सीधे चलाते रहें। इधर-उधर नहीं मोड़ें। 

कार कूदने वाला हिरण था वो 
वीडियो दो दिन पहले पोसट किया गया था बहुत से यूजर्स ने इसे लाइक्स, रीट्वीट और कमेंट के जरिए अपना रिएक्शन दिया है। कुछ लोगों ने क्लिप पर रिएक्शन देते हुए मजेदार इमोजी भी शेयर किए हैं। वहीं, एक ट्विटर यूजर ने मजाक में कहा, यह कार कूदने वाले हिरण की ओर से एक शक्तिशाली और प्रभावशाली छलांग थी, सड़क पार करने वाला दूसरा हिरण शायद सोच रहा था कि  वाह क्या प्रदर्शन किया है। एक अन्य यूजर ने लिखा, हम इस बारे में बात नहीं कर रहे कि कैसे उस हिरण ने कार को रोकने पर मजबूर कर दिया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बुजर्ग पति का वृद्ध महिला कैसे रख रही खास ख्याल.. भावुक कर देगा यह दिल छू लेना वाला वीडियो 

मां ने बेटे को बनाया ब्वॉयफ्रेंड और साथ में किए अजीबो-गरीब डांस, भड़के लोगों ने कर दी महिला आयोग से शिकायत

कौन है PFI का अध्यक्ष ओमा सलाम, जानिए इस विवादित संगठन का अध्यक्ष बनने से पहले वो किस विभाग का कर्मचारी था

Share this article
click me!