सैटेलाइट के कैमरे में दर्ज हुई सूर्यग्रहण की अविश्वसनीय तस्वीरें, चंद्रमा की चाल से पस्त हुआ सूरज

जब कोई वस्तु दो बड़ी वस्तुओं के बीच आ जाती है, इस दौरान उसकी छाया किसी ग्रह पर पड़ने की वजह से वह सूर्य के प्रकाश को ढक लेती है।  सूर्य ग्रहण के संदर्भ में, यह खगोलीय घटना तब होती है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है। इस दौरान जितने समय चंद्रामा, सूर्य के सामने रहता है, उसका प्रकाश पृथ्वी पर नहीं आ पाता  है। यही सूर्यग्रहण कहलाता है। 

ट्रेंडिंग डेस्क। साल 2022 का पहला सूर्यग्रहण 30 अप्रैल को देखा गया था । ये इस साल का पहला मौका था जब  सूर्य अपनी धुरी पर वहीं चंद्रमा और पृथ्वी  घूमते हुए एक लाइन में आ गए थे। हालांकि तीनों पूरी तरह से एक सीधी रेखा में नहीं आए थे। ये आंशिक सूर्य ग्रहण दुनिया के कई हिस्सों में देखा गया है। इसके पिक्स अब वायरल हो रहे हैं, जिसमें नजर आ रहा है मानो किसी ने सूर्य को काट लिया हो।

पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है चंद्रमा 
जनश्रुतियों से इतर ग्रहण एक ऐसी घटना है जब कोई वस्तु दो बड़ी वस्तुओं के बीच आ जाती है, इस दौरान उसकी छाया किसी ग्रह पर पड़ने की वजह से वह सूर्य के प्रकाश को ढक लेती है।  सूर्य ग्रहण के संदर्भ में, यह खगोलीय घटना तब होती है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है। इस दौरान जितने समय चंद्रामा, सूर्य के सामने रहता है, उसका प्रकाश पृथ्वी पर नहीं आ पाता  है। यही सूर्यग्रहण कहलाता है। 

Latest Videos

पृथ्वी पर पड़ी विशाल छाया
30 अप्रैल की घटना ने चंद्रमा को पृथ्वी की ओर सूर्य के प्रकाश को अवरुद्ध करते हुए देखा है, ग्रहण के दौरान चंद्रमा की विशाल  छाया पृथ्वी पर के कई हिस्सों पर पड़ी। ये आकाशीय घटनाचिली, अर्जेंटीना, उरुग्वे, पश्चिमी पराग्वे, दक्षिण-पश्चिमी बोलीविया, दक्षिणपूर्वी पेरू और दक्षिण-पश्चिमी ब्राजील के एक छोटे से क्षेत्र (Chile, Argentina, Uruguay, western Paraguay, southwestern Bolivia, southeastern Peru, and southwestern Brazil ) के आसमान में दिखाई दे रही थी। हालांकि ये सूर्ग्रग्रहण  भारत में नहीं देखा गया है। 

वहीं इस सूर्यग्रहणकी कुछ तस्वीरें  NOAA के GOES-16 उपग्रह पर सोलर अल्ट्रावायलेट इमेजर द्वारा कैप्चर की गई हैं। इस घटना की एक झलक आप भी देख सकते हैं, जिसमें चंद्रमा की डिस्क की एक झलक सूर्य के सामने से गुजरते हुए कैप्चर की है। एजेंसी ने एक ट्वीट में कहा, "यह आंशिक सौर ग्रहण केवल दक्षिणी गोलार्ध में दिखाई दे रहा था।"

 

नोआ उपग्रह द्वारा देखा गया आंशिक सूर्य ग्रहण
राष्ट्रीय सौर वेधशाला ( National Solar Observatory) के रूप में इस घटना को कैप्चर करने में सोलर अल्ट्रावाइलेट इमेजर ( Solar Ultraviolet Imager) अकेला नहीं था,  चिली में सेरो टोलोलो साइट से भी बहुत स्पष्टता से ये ग्रहण देखा गया है। 
 

हटके में खबरें और भी हैं..

लोग कुत्ते-बिल्ली पालते हैं इस शख्स ने पाली खतरनाक मकड़ी, छिपकली तक खा जाती है

दादी ने पोती को पिलाई व्हिस्की, थोड़ी देर बाद हुआ कुछ ऐसा कि बाेली- मैंने सब बर्बाद कर दिया 

परिवार ने रेस्त्रां में खाया खाना, मगर कर गए ऐसी हरकत सोशल मीडिया पर हजारों यूजर बोले- इनसे गंदा कोई नहीं

कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया बॉस का तुगलकी फरमान, इसे पढ़कर आपको भी आएगा गुस्सा

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts