वो 10 देश जिनकी वायुसेना मानी जाती है बेहद ताकतवर और खतरनाक, जानिए लिस्ट में भारत है या नहीं

Airforce Day 2022: WDMMA यानी वर्ल्ड डायरेक्ट्री ऑफ मॉडर्न मिलेट्री एयरक्रॉफ्ट ने हर साल की तरह इस साल भी रैंकिंग रिपोर्ट जारी की और इसमें भारत को जगह मिली तीसरे नंबर पर। भारत के दोनों पड़ोसी यानी चीन और पाकिस्तान उससे इस रैंकिंग में पीछे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2022 4:00 AM IST / Updated: Oct 08 2022, 10:34 AM IST

ट्रेंडिंग डेस्क। Airforce Day 2022: दुनियाभर की वायुसेनाओं की मौजूदा ताकत को लेकर वर्ल्ड डायरेक्ट्री ऑफ मॉडर्न मिलेट्री एयरक्रॉफ्ट यानी WDMMA हर साल ग्लोबल एयर पॉवर्स रैकिंग रिपोर्ट जारी करता है। इस साल भी यह रिपोर्ट जारी हुई और अच्छी बात यह है कि भारत इस रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। इससे भी अच्छी बात ये है कि भारत का पड़ोसी, मगर दुश्मन देश चीन इस रैंकिंग में उससे पीछे चौथे स्थान पर है। इससे भी मजेदार और गजब बात ये है कि भारत का एक और पड़ोसी तथा पुराना दुश्मन पाकिस्तान इस रैंकिंग की टॉप-10 रिपोर्ट में है ही नहीं। 

बता दें कि वर्ल्ड डायरेक्ट्री ऑफ मॉडर्न मिलेट्री एयरक्रॉफ्ट ( World Directory of Modern Military Aircraft) हर साल दुनिया के सबसे ताकतवर, खतरनाक और शीर्ष वायुसेनाओं की लिस्ट जारी करता है। दरअसल, ये रैंकिंग रिपोर्ट केवल इस बात पर नहीं दी जाती कि किसी देश के पास हवाई जहाजों की संख्या कितनी है बल्कि, इस बात पर दी जाती है कि उस देश का एयरफोर्स कितना एडवांस्ड है। लॉजिस्टिक सपोर्ट कैसा है। हमला करने की और बचाव करने की नीति पर क्या बदलाव हो रहे हैं। फ्यूचर के लिए किस तरह की तकनीकों पर काम किया जा रहा है। यानी आधुनिकता के साथ-साथ हर जरूरी पहलुओं को जो देश अपना रहे हैं, उनमें सबसे अच्छा काम करने वाले देशों को इस रैकिंग में शामिल किया जाता है। 

Latest Videos

जानिए टॉप-10 रैंकिंग में कौन कहां पर 
इस रैकिंग में यूनाइटेड स्टेट्स की एयर फोर्स 242.9 टीवीआर के साथ पहले नंबर पर है। रूस की एयर फोर्स 114.2 टीवीआर के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत 69.4 टीवीआर के साथ तीसरे नंबर पर है और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स 63.8 टीवीआर के साथ चौथे नंबर पर है। जापान की एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स 58.1 टीवीआर के साथ पांचवें नंबर पर है, जबकि इजराइल की एयर फोर्स 58 टीवीआर के साथ छठें नंबर पर है। फ्रांस की एयर फोर्स 56.3 टीवीआर के साथ सातवें नंबर पर है, जबकि ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स 55.3 टीवीआर के साथ आठवें नंबर पर है। साऊथ कोरिया की एयर फोर्स 53.4 टीवीआर के साथ नौंवें नंबर पर है और इटली की एयर फोर्स 51.9 टीवीआर के साथ दसवें नंबर पर है। 

क्या, कितना और किस काम के लिए भारतीय वायुसेना के पास 
इंडियन एयर फोर्स के पास इस समय 1645 एयरक्रॉफ्ट हैं। चीन के पास भारत से भी ज्यादा 2040 एयरक्रॉफ्ट हैं, मगर भारत के पास राफेल के आने और तेजस के फाइटर जेट में श्रेणी में आने के अलावा कई और आधुनिक तकनीकों पर काम हुआ, जिससे भारत की रैंकिंग उससे एक नंबर आगे आ गई। भारत में 1316 एयरक्रॉफ्ट ऐसे हैं, जो किसी भी समय उड़ने के लिए तैयार रहते हैं। इसके अलावा, 632 अटैक सिस्टम में, 709 सपोर्ट सिस्टम में और 304 एयरक्रॉफ्ट ट्रेनिंग सिस्टम में सपोर्ट के लिए रखे गए हैं। इसके अलावा, भारत में अगले कुछ साल में 689 नए एयरक्रॉफ्ट्स खरीदने या बनाने पर काम चल रहा है। 250 एयरक्रॉफ्ट ट्रांसपोर्टेशन के लिए हैं। 7 एयरक्रॉफ्ट री-फ्यूल सिस्टम और 14 खास तरह के एयरक्रॉफ्ट के विशेष कैंपेन के लिए हैं। यही नहीं, भारतीय वायुसेना के पास 438 हेलिकॉप्टर भी हैं। 

खबरें और भी हैं..

अब तक पहली और अंतिम बार.. 3 रूसी वैज्ञानिकों की अंतरिक्ष में हुई मौत, जानिए वहां मरने पर क्या होता है 

पढ़िए उस सनकी सीरियल किलर की स्टोरी, जिसे फांसी देने के बाद खोपड़ी जार में बंद कर दी गई

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा