अमेरिका में भारतीय के साथ अंग्रेज ने की बदतमीजी-वीडियो हो रहा वायरल

Published : Jul 08, 2025, 06:58 PM IST
अमेरिका में भारतीय के साथ अंग्रेज ने की बदतमीजी-वीडियो हो रहा वायरल

सार

अमेरिका में एक भारतीय युवक के साथ नस्लभेदी व्यवहार का वीडियो वायरल। पार्किंग में अमेरिकी युवक ने की अभद्र टिप्पणियां। युवक के संयम की हो रही तारीफ।

दुनियाभर में भेदभाव व्याप्त है, जिसमें नस्लभेद भी शामिल है। भारतीय भी इससे अछूते नहीं हैं। कई बार विदेशों में भारतीयों को अपमान और मानवाधिकार हनन का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी लोग कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

अमेरिका में एक भारतीय युवक के साथ नस्लभेदी व्यवहार किया गया। एक पार्किंग एरिया में एक अमेरिकी युवक ने इसका वीडियो बनाया। यह वीडियो सबसे पहले Abrahamic Lincoln नाम के एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया। वीडियो में, पार्किंग एरिया जैसी जगह पर एक अमेरिकी, बिना किसी उकसावे के, एक भारतीय पर भद्दी टिप्पणियाँ करता दिख रहा है।

 

 

वह गुस्से में कहता है, 'तुम मेरे देश में क्यों आए हो? यहां क्यों आए हो? अमेरिका क्यों आए हो? मुझे तुम्हारा यहां आना पसंद नहीं है। तुम लोग बहुत ज़्यादा हो गए हो यहां।' वह आगे कहता है, 'भारतीयों, तुम सब गोरे लोगों के देशों में घुस रहे हो, हम इससे तंग आ चुके हैं। मैं चाहता हूं कि तुम वापस इंडिया चले जाओ।'

इस दौरान भारतीय युवक शांत खड़ा रहता है और संयम से काम लेता है। वह मुस्कुराता भी दिखाई देता है। वीडियो के वायरल होने के बाद इसकी काफी आलोचना हुई है। इस घटना ने नस्लभेद और भेदभाव के खिलाफ बहस छेड़ दी है। साथ ही, युवक के संयम की भी लोग तारीफ कर रहे हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल