यात्रियों के लिए Indian Railway ने दी खुशखबरी: 25 अगस्त से शुरू हो रही है ये 6 स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने नई दिल्ली-मोगा-नई दिल्ली, नई दिल्ली-लोहियां खास-नई दिल्ली और फिरोजपुर कैंट-अगरतला-फिरोजपुर तक 25 अगस्त से 6 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
 

ट्रेंडिंग डेस्क : त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 25 अगस्त से दिल्ली से 6 स्पेशल ट्रेन (special trains) चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन नई दिल्ली-मोगा-नई दिल्ली, नई दिल्ली-लोहियां खास-नई दिल्ली और फिरोजपुर कैंट-अगरतला-फिरोजपुर तक चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के चलने से पैसेंजर्स को काफी सुविधा होगी। इसे लेकर हाल ही में उत्तर रेलवे ने अपना ऑफिशल टि्वटर हैंडल पर इसकी बुकिंग से संबंधित जानकारी शेयर की है और लिखा है कि 'यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेन नंबर 04081/04082 नई दिल्ली-मोगा-नई दिल्ली, 04027/04028 नई दिल्ली-लोहियां खास-नई दिल्ली और 04494/04493 फिरोजपुर कैंट- अगरतला-फिरोजपुर को समय से चलाने का फैसला किया है।'

ये रहा पूरा टाइम टेबल
- 25 अगस्त 2021 से नई दिल्ली से लोहियां तक स्पेशल ट्रेन 04027 चलाई जाएगी। यह ट्रेन सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी 5 दिन चलेगी, जो सुबह 7:00 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और 2:50 पर लोहियां पहुंचेगी।

- 25 अगस्त से एक और स्पेशल ट्रेन लोहियां से नई दिल्ली तक चलाई जाने वाली है। यह ट्रेन भी सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी 5 दिन चलेगी, जिसका नंबर 04028 है। यह ट्रेन दोपहर 3:55 पर रवाना होकर रात को 11:35 पर दिल्ली पहुंचेगी।

- 27 अगस्त 2021 से नई दिल्ली से मोगा तक सोमवार और शुक्रवार को ट्रेन नंबर 04081 चलाई जाएगी। यह ट्रेन सुबह 7:00 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:05 पर मोगा पहुंचेगी।

- वहीं, मोगा से नई दिल्ली तक भी सोमवार और शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जिसका नंबर 04082 है यह ट्रेन शाम 4:25 पर मोगा से रवाना होकर देर रात 11:35 पर नई दिल्ली पहुंचेगी।

- उत्तर रेलवे 30 अगस्त से फिरोजपुर कैंट से अगरतला जाने वाली स्पेशल ट्रेन 04494 चलाने वाला है। यह ट्रेन सिर्फ सोमवार को चलेगी, जो दोपहर 1:25 पर फिरोजपुर से रवाना होगी और रात 11:00 बजे अगरतला पहुंचेगी।

- 2 सितंबर से ट्रेन नंबर 04493 अगरतला से फिरोजपुर कैंट तक चलाई जाएगी। ट्रेन सिर्फ गुरुवार को ही चलेगी, जो दोपहर 3:00 बजे अगरतला से रवाना होकर रात 10:40 पर फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- एक हाथ में कार की स्टेयरिंग दूसरे हाथ में कॉफी, सड़क पर फर्राटे भरती दुल्हन के 'स्वैग' से मचा हंगामा

Sharia law से क्यों डरती हैं अफगान महिलाएं? कानून तोड़ने पर कुत्तों से कटवाते हैं, जिंदगी बन जाती है नर्क

कोरोना के चलते इस बार भी भाई से दूर ही मन रही है आपकी राखी, तो इन हार्ट टचिंग कोट्स से करें उन्हें विश

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें