- Home
- Viral
- कोरोना के चलते इस बार भी भाई से दूर ही मन रही है आपकी राखी, तो इन हार्ट टचिंग कोट्स से करें उन्हें विश
कोरोना के चलते इस बार भी भाई से दूर ही मन रही है आपकी राखी, तो इन हार्ट टचिंग कोट्स से करें उन्हें विश
ट्रेंडिंग डेस्क : इस बार देशभर में 22 अगस्त (रविवार) रक्षाबंधन (Raksha bandhan) का त्योहार मनाया जाएगा। हालांकि, कोरोना के चलते पिछली बार की तरह ही इस बार भी राखी की रंगत थोड़ी फीकी ही रह सकती है। इस बार भी कई भाई अपनी बहन के पास राखी बंधवाने नहीं जा पाएंगे। बहनें भी अपने भाई से मिलने के लिए बेताब होगी। लेकिन अगर आप राखी पर अपने भाई-बहन से नहीं मिल पा रहे है, तो आप उन्हें इन हार्ट टचिंग कोट्स से विश (raksha bandhan 2021 wishes ) कर सकते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
खुश किस्मत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लडना झगडना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
मन को छु जाती है तेरी हर बात, आंखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात, बांध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख, रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!
वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना, कुमकुम मैं डूबी ऊंगली से मेरा माथा सजाना,खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना, बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना।
आज मेरे लिए कुछ खास है, तेरे हाथों में मेरा हाथ है, मुझे भाई होने का एहसास है, दिन है प्यारा रक्षा बंधन का, मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है
बहन ने भाई को बांधा है प्यार, कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के, यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.! Happy Raksha Bandhan…
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है, पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।
याद है हमे हमारा वो बचपन, वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना, यही होता है भाई-बहन का प्यार, और इस प्यार को बढ़ाता है रक्षाबंधन का त्योहार !!
"या रब मिरी दुआओं में इतना असर रहे, फूलों से सदा भरा रहे मेरी बहन का घर" Happy Raksha Bandhan/ Happy Rakhi
रक्षाबंधन का त्योहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है, बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार है !! Happy Raksha Bandhan
चंदन का टीका और रेशम का धागा, सावन की सुगंध और बारिश की फुहार, भाई की उम्मीद और बहन का प्यार, मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार!!