US Police का शॉकिंग खुलासा: इंडियन फैमिली के 4 लोगों के हत्यारे ने 8 महीने की आरोही को दी सबसे दर्दनाक मौत

US Sikh Family Murder: अमरीका में किलर ने जिस इंडियन सिख फैमिली के 4 सदस्यों को मारा, उसमें 8 महीने की आरोही को सबसे दर्दनाक मौत दी। पुलिस के मुताबिक, हत्यारे ने बच्ची को मारा नहीं बल्कि, मरने के लिए खुले में ही छोड़ दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2022 5:56 AM IST / Updated: Oct 08 2022, 11:35 AM IST

कैलिफोर्निया। US Sikh Family Murder: अमरीका के कैलिफोर्निया में भारतीय सिख परिवार के चार सदस्यों को दर्दनाक मौत देने वाले अमरीकी किलर के बारे में यूएस पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि इस सनकी किलर ने परिवार के तीन सदस्यों दो पुरूष और एक महिला की तो मौके पर ही हत्या कर दी थी और उनके शव को दूर एक खेत में फेंक दिया था, मगर उसने बच्ची को तब कोई चोट नहीं पहुंचाई थी बल्कि, किलर ने बच्ची को मरने के लिए उसके माता-पिता और चाचा के शव के पास खुले में यूं ही छोड़ दिया था। 

पुलिस के अनुसार, काफी देर तक बाहर रहने की वजह से बच्ची की तड़प-तड़प कर मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, सिर्फ 8 महीने की यह बच्ची, जिसका नाम आरोही धेरी था, काफी देर तक भूख से तड़पी और बाहर के खतरनाक मौसम को भी वह सह नहीं पाई और अंत में उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि आरोही के माता-पिता जसलीन कौर और जसदीप सिंह और उसके चाचा अमनदीप सिंह की बीते सोमवार, 3 अक्टूबर को कैलिफोर्निया के मेरेड में अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। 

Latest Videos

आरोपी और उसका भाई दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
इस परिवार का कैलिफोर्निया में ट्रक का कारोबार था और किलर, जिसका नाम जीसस मैनुअल सालगाडो था, उनके यहां कर्मचारी था। पुलिस का मानना है कि इस पूरी घटना को कम से कम दो लोगों ने अंजाम दिया है, जिसमें संभवत: एक उसका भाई अल्बर्टो है। घटना की एक वीडियो फुटेज भी सामने आई है, जिसमें किलर इस परिवार का बंदूक की नोक पर अपहरण करते हुए ले जा रहा है। दो दिन बाद यानी बुधवार को एक खेत में पुलिस को इन चारों के शव मिले थे, जिसमें बच्ची आरोही भी थी। उसके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे। पुलिस ने अल्बर्टो को भी हत्या करने, साजिश रचने और सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। 

पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला था परिवार 
जीसस और उसके भाई अल्बर्टो ने जिस भारतीय मूल के सिख परिवार का अपहरण कर उनकी हत्या की, वे भारत में पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा में हरसी गांव के रहने वाले थे। आरोपी ने 36 साल के जसदीप सिंह, जसदीप की 27 साल की पत्नी जसलीन कौर, इनकी आठ महीने की बच्ची आरुही और 39 साल के अमनदीप सिंह शामिल हैं। जसदीप और अमनदीप का अमरीका के कैलिफोर्निया में ट्रांसपोर्ट का यूनिसन ट्रकिंग नाम से बिजनेस था। 

आरोपी ने किया था आत्महत्या का प्रयास 
अमरीकी पुलिस के मुताबिक, जीसस की दिमागी हालत ठीक नहीं बताई जा रही। उसने गिरफ्तार होने के बाद आत्महत्या का प्रयास किया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब होश आया, तो वह अस्पताल में ही लोगों पर हमले करने लगा। किसी तरह अस्पताल प्रबंधन ने उस पर काबू पाया। अमरीकी पुलिस के अनुसार, जीसस बंदूक लेकर इमारत में घुसा और दो पुरूष तथा एक महिला व एक आठ महीने की बच्ची को किडनैप कर बाहर लाता है। इसकी वीडियो फुटेज भी सामने आई है। वह पहले इनके यहां काम करता था। पुलिस के अनुसार, जीसस ने पहले भी 11 साल जेल में काटे हैं। वो मामला भी डकैती के केस में। यह वाकया 2005 का है, जब उसे गिरफ्तार किया गया था और 2015 के अंत में उसे रिहा किया गया था। तब भी उसने उनके यहां डकैती के साथ अपहरण की घटना को अंजाम दिया था, जिनके वहां वह पहले काम कर चुका था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी कुछ सनकी किस्म का है और इस पर रह-रहकर सनक सवार होती रहती है। 

खबरें और भी हैं..

एक परिवार के 4 इंडियन्स को मारने वाले के बारे में अमरीकी पुलिस का शॉकिंग खुलासा

अब तक पहली और अंतिम बार.. 3 रूसी वैज्ञानिकों की अंतरिक्ष में हुई मौत, जानिए वहां मरने पर क्या होता है 

पढ़िए उस सनकी सीरियल किलर की स्टोरी, जिसे फांसी देने के बाद खोपड़ी जार में बंद कर दी गई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ