
Video of Cow Being Fed Chicken Has Gone Viral: गुरुग्राम के सेक्टर 56 हुडा मार्केट में एक 28 साल के शख्स को गिरफ्तार किया गया। उस पर आरोप है कि उसने एक गाय को चिकन मोमोज खिलाते हुए खुद का वीडियो बनाया और उसे ऑनलाइन अपलोड कर दिया। पुलिस के मुताबिक उसका मकसद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना था। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी की पहचान न्यू कॉलोनी के रहने वाले रितिक चंदना के रूप में हुई है, जो इंफ्लुएंसर है। उसने जांचकर्ताओं को बताया कि उसे ये स्टंट रिकॉर्ड करने के लिए पैसे दिए गए थे।
पुलिस ने बताया कि चंदना के पिता की रेलवे रोड पर जूते-चप्पलों की दुकान है और उसकी मां ओल्ड गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर हैं। अधिकारियों के मुताबिक चंदना ने 2018 से 2021 के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश ऑनर्स की पढ़ाई की है और वह YouTube और दूसरे प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहा है।
जांच से जुड़े एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई दिन पहले अपलोड किए गए वीडियो में चंदना को सेक्टर 56 मार्केट की एक दुकान से चिकन मोमोज खरीदते हुए दिखाया गया है। कुछ मोमोज खुद खाने के बाद, वह बचे हुए मोमोज पास खड़ी एक गाय को खिलाते हुए दिख रहा है।
अधिकारी ने बताया, "उसके पड़ोस के कुछ लोगों ने क्लिप देखी थी और उसे डिलीट करने के लिए कहा था।" "हालांकि उसने मना कर दिया, तो उन्होंने खुद को गौ रक्षक कहने वाले एक ग्रुप को अलर्ट किया, जिन्होंने फिर पुलिस को सूचना दी।"
इसके बाद उस ग्रुप ने सेक्टर 56 पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अधिकारियों ने केस दर्ज किया। गुरुग्राम पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर संदीप तुरान ने बताया कि चमन खटाना की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण काम) और 325 (जानवर को मारकर या अपंग करके शरारत करना) के तहत FIR दर्ज की गई है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News