भारत की इस बात पर हैरान US फाउंडर, पोस्ट कर पूछा- भाई, कोई कारण तो बता दो!

Published : Dec 11, 2025, 01:09 PM IST
भारत की इस बात पर हैरान US फाउंडर, पोस्ट कर पूछा- भाई, कोई कारण तो बता दो!

सार

एक अमेरिकी फाउंडर ने भारत की ऑनलाइन डिलीवरी स्पीड पर हैरानी जताई है। पोस्ट में बताया गया है कि कैसे स्विगी और ब्लिंकिट जैसी सर्विसेज़ 6 मिनट में ऑर्डर पहुंचा देती हैं, जबकि अमेरिका में इसमें एक घंटे तक का समय लग जाता है।

भारत आने वाले कई विदेशी यहां की कुछ बातों से सच में हैरान रह जाते हैं। भले ही वे कई विकसित देशों से आते हों, लेकिन उनका मानना है कि कुछ मामलों में हमारे देश भारत को कोई नहीं हरा सकता। इनमें से एक चीज़ जिसकी सब तारीफ करते हैं, वो है भारत की डिलीवरी स्पीड। भारत में कई ऑनलाइन डिलीवरी ऐप्स काम करती हैं। स्विगी, ब्लिंकिट इसके कुछ उदाहरण हैं। भारत की डिलीवरी स्पीड की तारीफ करते हुए कई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। अब, फाउंडर जेम्स ब्लंट का शेयर किया गया एक ऐसा ही पोस्ट सबका ध्यान खींच रहा है।

जेम्स ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए पूछा है कि हर बार जब भी वो भारत आते हैं, तो यहां की ऑनलाइन डिलीवरी स्पीड उन्हें हैरान कर देती है, जो कहीं और देखने को नहीं मिलती। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "जब भी मैं भारत आता हूं, तो एक चीज़ हमेशा सबसे अलग दिखती है। वो है भारत की डिलीवरी स्पीड। @Swiggy, @letsblinkit पर आप कुछ भी ऑर्डर करें, तो वो 6 मिनट के अंदर आपके दरवाज़े पर होता है। मैं तो सच में चौंक गया!"

 

 

वहीं, पोस्ट में यह भी पूछा गया है कि अमेरिका में उबर ईट्स से ऑर्डर मिलने में कम से-कम एक घंटा क्यों लग जाता है। इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं। लोगों ने राय दी है कि आसानी से मजदूर मिलना, नियम और ज़्यादा आबादी इसके कारण हो सकते हैं। कई दूसरे लोगों ने कहा कि उन्हें भी भारत में ऐसा ही अनुभव हुआ। वहीं, कुछ लोगों ने भारत के खाने की तारीफ करते हुए कमेंट किया।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH