Dhurandhar की बात करते PM Modi तक पहुंच गई पाक मीडिया, वायरल वीडियो में देखें कैसे बिगड़े बोल

Published : Dec 11, 2025, 03:23 PM ISTUpdated : Dec 11, 2025, 03:26 PM IST
dhurandhar poster

सार

पाकिस्तानी मीडिया ने बॉलीवुड मूवी धुरंधर पर बात करते-करते पीएम मोदी के बारे में अपमानजनक बातें करनी शुरु कर दीं, ये पाक चैनलों के पत्रकारों की मानसिकता को उजागर करती है। वहीं मुस्लिम देश के चरित्र को भी दर्शाती है। 

Pakistani media always spreading negativity: पाकिस्तानी मीडिया हमेशा भारत के खिलाफ ज़हर उगलती रहती है। उसके पास भारत की बुराई और कमियों के अलावा कोई मु्द्दा ही नहीं होता है। अब यहां के पत्रकारों को बॉलीवुड फिल्मों से बड़ा ऐतराज हो गया है। यूं तो यहां स्टेंडर्ड मूवी बनती नहीं हैं। पाक की आवाम बॉलीवुड मूवी से ही अपना मनोरंजन करती है। कथित तौर पर यहां से हिंदी फिल्मों की कॉपी करके ऑनलाइन लीक कर दिया जाता है, जिससे फिल्म मेकर को भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है।

पाकिस्तानी मीडिया के बिगड़े बोल

पाकिस्तान के तमाम एक्टर और सिंगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ मुंह ताकते रहते हैं। कई कलाकारों की आजीविका तो भारत में किए गए काम से ही चल रही है। इस पर भी यहां के जर्नलिस्ट थाली में छेद करने उतारू हैं। यहां हम पाकिस्तानी टीवी एंकर की उस हरकत के बारे में आपको बता रहे हैं, जहां वो रणवीर सिंह की धुरंधर की बात करते - करते भारत के प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी के बारे में ऊल जुलूल बातें करने तक पहुंच गए।

धुरंधर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिगड़े बोल

रैडिट अकाउंट r/indianmemer पर शेयर किए गए वीडियो में पाकिस्तान में किसी चैनल पर बैठे दो एंकर बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं। वो पहले कहते हैं कि बॉलीवुड के पास कंटेंट ही नहीं है। वे पहले साउथ की फिल्मों के रीमेक बना रहे थे। फिर पाकिस्तानी फिल्मों से चोरी करने लगे। और अब तो हद ही हो गई है, हमारे मु्ल्क में हुई छोटी-छोटी गैंगवार पर फिल्में बनाकर हमें बदनाम कर रहे हैं। आखिर इन फिल्म मेकर को अपने देश में होने वाली हिंसा नहीं दिखती, क्यों ये गुजरात दंगों पर फिल्में नहीं बनाते । क्यों वहां मुस्लिमों पर होने वाले अत्याचार पर मूवी नहीं बनाते। ये दोनों एंकर यहीं नहीं रुके, वो बात ही बात में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच गए। उन्होंने पीएम के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।

पाकिस्तानी टीवी पर अक्सर भारतीय मुद्दे ही हावी रहते हैं। यहां के चैनल हर दिन बिहार, बंगाल और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जहर उगलकर टीआरपी बटोरते हैं। धुंरधर फिल्म पाकिस्तान की असलियत बता रही है। अब जब दुनिया के सामने ये सच्चाई आ रही है, तो यहां की मीडिया को मिर्ची लग रही है।

पाक चैनल पर पत्रकारों का सबसे निचला स्तर, देखें वीडियो 

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH