मोबाइल ने गोली से बचाई यूक्रेन के सैनिक की जान, जानिए किस कंपनी का था फोन और क्या है मॉडल का नाम

यूक्रेन के सैनिक को मारने के लिए आई बंदूक की गोली उसके मोबाइल फोन से टकरा गई। इसके बाद जब सैनिक ने फाेन की हालत देखी तो उसे समझ में आया कि खतरा कितना बड़ा था और एक फोन ने कैसे उसकी जान बचा ली। 

कीव। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध करीब पांच महीने से जारी है। इस बीच दोनों देशों को जान और माल की भारी क्षति उठानी पड़ी है। हालांकि, यूक्रेन को नुकसान अधिक हुआ है। रूस ने यूक्रेन के कई प्रमुख शहरों पर कब्जा जमा लिया है। वहीं, इस बीच यूक्रेन के एक सैनिक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यूक्रेन के सैनिक की जान उसके आईफोन 11 प्रो ने तब बचाई, जब उसे मारने के लिए गोली उसकी तरफ आई, मगर गोली जेब में रखे इस मोबाइल फोन से टकरा गई और इस तरह सैनिक की जान बच गई। यह मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर पोस्ट किया गया है। 

Latest Videos

गोली लगने के बाद पूरी तरह डैमेज हो गया फोन 
रेडिट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है यूक्रेन का सैनिक अपने बैकपैक से आईफोन 11 प्रो मोबाइल निकाल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मोबाइल पर बुलेट से पिचकने का निशान है और अंदर गोली का निशान बना हुआ है। हालांकि, फोन पूरी तरह डैमेज हो चुका है। 2019 मॉडल के इस फोन ने बुलेट प्रुफ का काम किया और सैनिक की जान बचा ली। सैनिक का कहना है कि अगर यह फोन यहां नहीं रखा होता तो वह आज जिंदा नहीं होता। 

यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में की आईफोन की तारीफ 
हालांकि, पूरी घटना के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से नहीं बताया गया है। रेडिट पर वीडियो और मामला पोस्ट किए जाने के बाद से साढ़े तीन हजार से अधिक अपवोट मिले हैं, जबकि दो सौ से अधिक यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है। एक यूजर ने मजाक में लिखा, एक दिन एक एप्पल आपको डॉक्टर से दूर रखता है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, आईफोन आखिरकार किसी चीज के लिए तो अच्छे साबित हो रहे हैं। खुशी है कि सैनिक की जान इसने बचाई। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...

ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!

बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde