बेस जंपिंग स्काय डाइविंग से थोड़ा अलग होती है। इसमें किसी ऊंचे पर्वत, बिल्डिंग आदि से फ्री फॉल छलांग लगाई जाती है और विंग से एथलीट खुद के शरीर को नैवीगेट करता है। अंत में पैराशूट की मदद से लैंडिंग होती है। यह खेल कमजोर दिल वालों के लिए नहीं क्योंकि इसमें हर वक्त जान का खतरा बना रहता है।