2000 साल पुराना है इस खतरनाक जल्लीकट्टू खेल का इतिहास, पहले पति चुनने के लिए होता था ये खेल

Published : May 18, 2023, 01:39 PM ISTUpdated : May 18, 2023, 01:50 PM IST
jallikattu history sigificance

सार

जल्लीकट्टू खेल प्राचीनकाल से चला आ रहा है, इस खेल को तकरीबन दो हजार साल पुराना माना जाता है।

ट्रेंडिंग डेस्क. जल्लीकट्टू (Jallikattu) को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। गुरुवार को सर्वोच्च अदालत ने इस खतरनाक खेल के लिए तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार को राहत दी है। कोर्ट ने कर्नाटक, तमिलनाडु व महाराष्ट्र के संशोधन अधिनियम को सही ठहराया है और माना कि ऐसे खेल राज्य की सांस्कृतिक विरासत हैं। आइए जानते हैं कि आखिर ये खतरनाक जल्लीकट्टू खेल क्या है और कहां से इसकी शुरुआत हुई।

आखिर क्या है जल्लीकट्टू?

जल्लीकट्टू तमिलनाडू में पोंगल पर खेला जाता है। इसे खतरनाक इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस खेल में गांव के तीन सबसे बूढ़े बैलों को खुला छोड़ दिया जाता है। बैलों के सींगों पर सिक्कों की थैली बांध दी जाती है और फिर उन्हें भड़काकर भीड़ की धकेल दिया जाता है। इसके बाद शुरू होता है असली खेल। गुस्साए बैल भीड़ की ओर दौड़ते हैं और लोगों को उनके सींगों पर बंधी सिक्के की थैली छुड़ानी होती है।

मिलता है बड़ा इनाम

इस खेल में काफी खतरा भी होता है। कई लोग गिरकर तो कई लोग बैलों के सींगों से बुरी तरह घायल भी हो जाते हैं। इस दौरान जो व्यक्ति बैल को कंट्रोल करके थैली निकाल लेता है वह इनाम का हकदार होता है। जल्दी शांत हो जाने वाले बैलों को कमजोर मान कर खेतीबाड़ी के काम में लगा दिया जाता है, जबकि जो बैल पकड़ में नहीं आते उनको ताकतवर समझा जाता है और नस्ल बढ़ाने के लिए रख लिया जाता है।

यहां से हुई जल्लीकट्टू खेल की शुरुआत

जल्लीकट्टू खेल प्राचीनकाल से चला आ रहा है, इस खेल को तकरीबन दो हजार साल पुराना माना जाता है। इसके माध्यम से महिलाएं अपने होने वाले पति को चुनती थीं। खेल में जो व्यक्ति ने बैलों को काबू कर लेता था उसे ताकतवर योद्धा माना जाता था और महिलाएं उनसे शादी कर लेती थी। एक और मान्यता के मुताबिक इसे पहले सल्लीकासू भी कहा जाता था। जो व्यक्ति लंबे समय तक बैल पर काबू रखता था उसे सिकंदर कहा जाता था। हालांकि समय के साथ-साथ इस खेल में बदलाव आने लगे और ये काफी खतरनाक भी हो गया।

यह भी देखें : ट्रैफिक में फंसी युवती तो गाड़ी पर ही लैपटॉप खोलकर शुरू किया काम, लोगों ने कहा यही है प्राइवेट जॉब्स की सच्चाई

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली