इस वीडियो को @HasnaZarooriHai नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया, जिसे 2 लाख 72 हजार बार देखा जा चुका है।
वायरल डेस्क. मोटापा आजकल हर दूसरे व्यक्ति की समस्या बन गया है। कोविड महामारी व वैक्सीनेशन के बाद कई लोग अचानक बढ़ते वजन को लेकर चिंता में रहते हैं। खासतौर पर महिलाएं अपने बैली फैट को छिपाने को लेकर चिंतित रहती हैं। इसी बीच एक महिला का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें मोटापे को छिपाने की तरकीब देखकर आपका दिमाग हिल जाएगा।
देखते-देखते गायब हो गया फैट
इस वीडियो को @HasnaZarooriHai नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया, जिसे 2 लाख 72 हजार बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो में मोटापे से ग्रस्त महिला पहले अपना बैली फैट दिखाती है। वह एक गाउन पहनी नजर आती है जिसमें उसका बढ़ा हुआ पेट काफी ज्यादा नजर आता है। महिला इसके बाद एक काले रंग की इलास्टिक जैसी चीज पहनती है जिससे उसका बैली फैट चमत्कारिक रूप से अंदर की ओर चला जाता है और महिला पूरी तरह से स्लिम दिखने लगती है।
वायरल वीडियो पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
वायरल वीडियो का कैप्शन है, ‘इसके कहते हैं मारुति को BMW बनाना।’ वहीं वायरल वीडियो पर यूजर्स ने मजे लेना भी शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसे मोटापे को छिपाने से क्या ही मतलब, एक दिन राज तो सामने आ ही जाएगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये तो लड़की ही बदल डाली।’तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐसा नहीं हो सकता, ये शुद्ध एडिटिंग है।’
यह भी देखें : ट्रैफिक में फंसी युवती तो गाड़ी पर ही लैपटॉप खोलकर शुरू किया काम, लोगों ने कहा यही है प्राइवेट जॉब्स की सच्चाई