सार

इस फोटो को @nihar_lohiya नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें पीक टाइम पर बैंगलोर के ट्रैफिक का हाल बताया गया । हालांकि, कई लोगों ने इसे प्राइवेट नौकरी और काम के दबाव से जोड़ना शुरू कर दिया।

वायरल डेस्क. प्राइवेट जॉब्स में काम करने वाले हमेशा अपनी परेशानियों का रोना रोते रहते हैं, अक्सर लोगों को आपने कहते सुना ही होगा कि सरकारी नौकरी प्राइवेट जॉब से कई गुना ज्यादा बेहतर है। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जिसने फिर से प्राइवेट जॉब के साइड इफेक्ट पर बहस छेड़ दी है। वायरल फोटो में एक युवती ट्रैफिक जाम में फंसे होने पर स्कूटी पर ही लैपटॉप खोलकर काम करती नजर आती है।

ट्रैफिक सिग्नल और काम का दबाव

इस फोटो को @nihar_lohiya नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें पीक टाइम पर बैंगलोर के ट्रैफिक का हाल बताया गया । हालांकि, कई लोगों ने इसे प्राइवेट नौकरी और काम के दबाव से जोड़ना शुरू कर दिया। ट्रैफिक सिग्नल पर फंसी युवती एक्टिवा पर ही लैपटॉप लेकर भीषण गर्मी में काम करना शुरू कर देती है। वायरल फोटो पर लोगों ने कहा कि यही आज के प्राइवेट जॉब्स की सच्चाई है, व्यक्ति के पास अब सांस लेने का भी समय नहीं है।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

वायरल फोटो पर एक यूजर ने लिखा, ‘जरा सोचिए कि उस युवती पर काम का कितना दबाव होगा जो ऐसी परिस्थिति में भी लैपटॉप पर काम कर रही है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वो घर से समय पर निकली होगी पर इस ट्रैफिक जाम की वजह से जब वो ऑफिस पहुंचने में लेट होगी तो गलती सिर्फ उसकी मानी जाएगी।’ वहीं कुछ लोगों ने वायरल फोटो पर बैंगलोर की खराब ट्रैफिक व्यवस्था और जिम्मेदारों को कोसा है।

यह भी देखें : Viral Video : साड़ी पहनकर अचानक सड़क पर ये क्या करने लगी महिला, देखें वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…