20-25 साल की यंग जेनरेशन कंडोम का कितना यूज करती है, सुनिए तो उनकी जुबानी, Condoms Survey

अमेरिका की रटगर्स यूनिवर्सिटी ने 20-25 साल के युवाओं पर कंडोम की आदतों को लेकर एक सर्वे किया। यह सर्वे अमेरिका में हुआ। इसमें सामने आया कि बड़ी संख्या में युवा कंडोम की उपयोगिता जानते हुए भी इसका यूज नहीं करते हैं। 

वर्ल्ड न्यूज. मीडिया में इस समय कंडोम(condoms) से रिलेटेड News जबर्दस्त वायरल हैं। एक न्यूज पेरिस फैशन वीक(Paris Fashion Week) से जुड़ी है। वहां, बुधवार(28 सितंबर) को एक्वाटिक वियर ब्रांड(स्वीमिंग कॉस्ट्यूम) बॉटर की डिजाइनर रशेमी बॉटर(Designer Rushemy Botter) की डिजाइन के साथ जब मॉडल ने कैटवॉक किया, तो दस्तानों(gloves) के रूप में उसने पानी से भरे कंडोम पहने हुए थे। वहीं,  NBC की रिपोर्टर कायला गैलेर(Kyla Galer) सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वे अमेरिका के फ्लोरिडा में चक्रवाती तूफान इयान (Hurricane Ian in Florida) की रिपोर्टिंग के दौरान माइक्रोफोन पर कंडोम चढ़ाकर पहुंची, ताकि वो पानी से खराब न हो। नया मामला रटसर्ग यूनिवर्सिटी(Rutgers University) के कंडोम को लेकर किए गए एक चौंको वाले सर्वे से जुड़ा है। पढ़िए आखिर माजरा है क्या?

20-25 साल के युवाओं के कंडोम इस्तेमाल पर सर्वे
रटगर्स यूनिवर्सिटी ने 20-25 साल के युवाओं पर कंडोम की आदतों को लेकर एक सर्वे किया। यह सर्वे अमेरिका में हुआ। इसमें सामने आया कि बड़ी संख्या में युवा कंडोम की उपयोगिता जानते हुए भी इसका यूज नहीं करते हैं। जब वे महिला, ट्रांसजेंडर लोगों, नन बाइनरी पीपुल्स(non-binary people-किन्नर) से फिजिकल रिलेशन बनाते हैं,  तब भी नहीं।

Latest Videos

 बता दें कि रटसर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी अमेरिका के न्यूजर्सी(Rutgers, The State University of New Jersey) में हैं। यह अमेरिका की सबसे ऊंची रैंक(Highest-ranked) वाला इंस्टीट्यूट है, जो विविध सावर्जनिक रिसर्च पर भी काम करती है। डच सेक्सुअलिटी रिसर्च रटगर्स ने कहा कि 5 साल पहले के एक बड़े पैमाने पर जनसंख्या सर्वेक्षण से पता चला है कि 20 से 25 की उम्र के केवल 45 प्रतिशत पुरुष ही केजुअल सेक्स कॉन्टेक्ट के साथ हर बार कंडोम का उपयोग करते हैं।

जानिए सर्वे में क्या रिजल्ट निकला?

यह भी पढ़ें
लेडी जर्नलिस्ट ने माइक्रोफोन पर चढ़ा दिया कंडोम, पूछने पर बोली-'पानी घुस जाता, तो खराब न हो जाता?‌'
Hamer Tribes: जो लड़की जितनी 'मर्दानगी' झेलती है, उसे उतना यंग पार्टनर मिलता है, 2 बच्चे होने तक चलता है ये

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'