
ट्रेंडिंग न्यूज. जीजा-साली के खट्ठे-मीठे रिलेशन से जुड़े किस्से अकसर पढ़ने को मिल जाते हैं। जीजा-साली का रिश्ता मजेदार होता है। इसमें मीठी तकरार होती है, तो कभी-कभार हल्का-फुल्का विवाद भी। लेकिन यह वायरल वीडियो(Viral Video) एकदम अलग है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें मैरिज के दिन ही साली ने जीजा को छेड़ दिया। देखिए Video फिर क्या हुआ?
लगातार पिन चुभो रही थी साली
वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि जब दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्में पूरी करने में लगे हैं, तभी पीछे बैठी साली जीजा को पिन चुभोती है। ऐसा वो कई बार करती है। अचानक चुभन होने पर जीजा पलटकर देखता है, तो साली हंस पड़ती है। यह देखकर जीजा भी हंस देता है। इसे लेकर लोगों की जबर्दस्त प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। पढ़िए कुछ कमेंट़्स...
लेकिन यहां साली को छेड़ने पर जीजा पहुंचा हवालात
यह मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में जून में सामने आया था। यहां नशे में धुत जीजा ने अपनी साली को छेड़ दिया। मामला इतना बिगड़ा कि पुलिस बुलानी पड़ी और जीजा को हवालात तक जाना पड़ा। मामला कुरारा गांव में सामने आया था। इसी गांव में रहने वाला जगरूप गुड़गांव में गार्ड का काम करत है। उसके छोटे भाई जगदीश की शादी 10 जून को बांदा में हुई थी। शादी में जगरूप की साली भी आई थी। बधाई पूजन(हाथा) कार्यक्रम के दौरान सब डीजे पर नाच रहे थे। इसी बीच जगरूप शराब पीकर आ गया। वो अपनी साली को जबर्दस्ती डीजे पर नचाने की कोशिश कर रहा था। पहले तो साली ने इसे मजाक समझकर इग्नोर किया। लेकिन जब पानी सिर से गुजर गया, तो हंगामा मचा दिया। इसके बाद पुलिस आई और जीजा को पकड़कर थाने ले गई। जीजा को सारी रात लॉकअप में गुजारनी पड़ी। जब सुबह होश आया, तब माफी मांगने पर उसे छोड़ा गया। यह मामला मीडिया में चर्चित हुआ था।
यह भी पढ़ें
गजब love marriage:भाई की शादी की खबर सुनकर आ धमकी बहन, बोली-इससे शादी तो मेरी ही होगी
वरमाला के समय साली से टकराई जीजा की नजर, सुहागरात पर भी उसके सपने देखता रहा-2 महीने भी ना हुआ सब्र
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News