मुंबई के 17 वर्षीय लड़के ने किया कमाल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जोश पर वीडियो बनाकर छाप रहा पैसा, जानें कैसे की शुरुआत

आज कल के जमाने में लोग सोशल मीडिया के जरिए फेमस हो रहे हैं। इस कड़ी में एक 17 साल के जगदीश का नाम अखबारों की सुर्खियों में देखने को मिल रहा है।

sourav kumar | Published : Jul 8, 2024 8:33 AM IST / Updated: Jul 08 2024, 11:09 PM IST

josh video creator: आज कल के जमाने में लोग सोशल मीडिया के जरिए फेमस हो रहे हैं। इस कड़ी में एक 17 साल के जगदीश का नाम अखबारों की सुर्खियों में देखने को मिल रहा है। मुंबई में जगदीश अपने माता-पिता, दो भाइयों और दो बहनों के साथ रहता है। उसके पिता एक छोटी सी दुकान चलाते हैं और उनकी मां हाउस वाइफ है। वो शुरुआत में तो अपने छोटे भाई-बहनों के साथ मौज-मस्ती के लिए वीडियो बनाता था। हालांकि, बाद में उसकी ये आदत कमाई का जरिया बन गई।

वीडियो बनाते हुए जगदीश की एक बात सूझी उसने सोचा की उसके वीडियो में कुछ अलग होना चाहिए, जिसे उसके फॉलोअर्स बढ़ जाए। इसके बाद उसकी मुलाकात दीपेश जो नाम के कंटेंट क्रिएटर से हुई, जो अपने वीडियो में VFX का इस्तेमाल करता था। इस तरह से जगदीश ने भी वीडियो में VFX का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और उसका वायरल हो गया।

Latest Videos

जगदीश के वीडियो में VFX का कमाल

जगदीश के वीडियो VFX जोड़ने के बाद बहुत सारे व्यूज आने लगे। वो जोश एप पर बनाए जाने वाले वीडियो में बच्चों को हेल्दी लाइफ स्टाइल सिखाने के लिए नॉन-वेज खाना और फलों का इस्तेमाल करता है। इस पर जगदीश कहते हैं, "मैं बच्चों को और अधिक जागरूक बनाना चाहता हूं, ठीक उसी तरह जैसे मैं अपने छोटे भाई-बहनों के लिए चाहता हूं, इसलिए मैं ऐसे वीडियो बनाता हूं। आज जगदीश छोटी वीडियो प्लेटफॉर्म जोश पर अपनी सबसे बड़ी फैन फॉलोइंग के साथ बड़े पैमाने पर युवा दर्शकों के बीच नाम कमा रहे हैं।

जोश एप का कमाल

नन-मेट्रो शहरों के 100 मिलियन से अधिक सक्रिय ऑडियंस और 10 से अधिक भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में कंटेंट के साथ, जोश, जगदीश जैसे रचनाकारों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन रहा है, जो इस स्टेज पर अपनी कंटेंट के लिए सही दर्शक ढूंढते हैं।

इस लिंक के जरिए देख सकते हैं वीडियो

https://share.myjosh.in/video/1a0edf95-d8a8-4ed8-a1db-94310155645d

Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!