आज कल के जमाने में लोग सोशल मीडिया के जरिए फेमस हो रहे हैं। इस कड़ी में एक 17 साल के जगदीश का नाम अखबारों की सुर्खियों में देखने को मिल रहा है।
josh video creator: आज कल के जमाने में लोग सोशल मीडिया के जरिए फेमस हो रहे हैं। इस कड़ी में एक 17 साल के जगदीश का नाम अखबारों की सुर्खियों में देखने को मिल रहा है। मुंबई में जगदीश अपने माता-पिता, दो भाइयों और दो बहनों के साथ रहता है। उसके पिता एक छोटी सी दुकान चलाते हैं और उनकी मां हाउस वाइफ है। वो शुरुआत में तो अपने छोटे भाई-बहनों के साथ मौज-मस्ती के लिए वीडियो बनाता था। हालांकि, बाद में उसकी ये आदत कमाई का जरिया बन गई।
वीडियो बनाते हुए जगदीश की एक बात सूझी उसने सोचा की उसके वीडियो में कुछ अलग होना चाहिए, जिसे उसके फॉलोअर्स बढ़ जाए। इसके बाद उसकी मुलाकात दीपेश जो नाम के कंटेंट क्रिएटर से हुई, जो अपने वीडियो में VFX का इस्तेमाल करता था। इस तरह से जगदीश ने भी वीडियो में VFX का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और उसका वायरल हो गया।
जगदीश के वीडियो में VFX का कमाल
जगदीश के वीडियो VFX जोड़ने के बाद बहुत सारे व्यूज आने लगे। वो जोश एप पर बनाए जाने वाले वीडियो में बच्चों को हेल्दी लाइफ स्टाइल सिखाने के लिए नॉन-वेज खाना और फलों का इस्तेमाल करता है। इस पर जगदीश कहते हैं, "मैं बच्चों को और अधिक जागरूक बनाना चाहता हूं, ठीक उसी तरह जैसे मैं अपने छोटे भाई-बहनों के लिए चाहता हूं, इसलिए मैं ऐसे वीडियो बनाता हूं। आज जगदीश छोटी वीडियो प्लेटफॉर्म जोश पर अपनी सबसे बड़ी फैन फॉलोइंग के साथ बड़े पैमाने पर युवा दर्शकों के बीच नाम कमा रहे हैं।
जोश एप का कमाल
नन-मेट्रो शहरों के 100 मिलियन से अधिक सक्रिय ऑडियंस और 10 से अधिक भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं में कंटेंट के साथ, जोश, जगदीश जैसे रचनाकारों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन रहा है, जो इस स्टेज पर अपनी कंटेंट के लिए सही दर्शक ढूंढते हैं।
इस लिंक के जरिए देख सकते हैं वीडियो
https://share.myjosh.in/video/1a0edf95-d8a8-4ed8-a1db-94310155645d