लोग अक्सर बस में बैठने के बाद कई बार बेहद जरूरी बात भूल जाते हैं। जैसा की हमेशा हमे कहा जाता है कि जब भी बस में सफर करें तो कभी भी खिड़की से शरीर का कोई भी हिस्सा बाहर न निकाले।
Viral video: लोग अक्सर बस में बैठने के बाद कई बार बेहद जरूरी बात भूल जाते हैं। जैसा की हमेशा हमे कहा जाता है कि जब भी बस में सफर करें तो कभी भी खिड़की से शरीर का कोई भी हिस्सा बाहर न निकाले। हालांकि, हम जरूरी चेतावनी को अनदेखा कर देते हैं, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ जाता है। हाल ही में कुछ ऐसा ही नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला, जब एक आदमी को खिड़की के बाहर हाथ निकालकर बैठना बहुत महंगा पड़ गया। हुआ यूं कि एक आदमी बस की खिड़की के पास बैठकर बाहर का नजारा देख रहा था। उस वक्त उसने अपने बांए वाले हाथ को कोहनी के बल पर खिड़की पर रखे हुए था। तभी दूसरी तरफ से आ रही एक बस ने कोहनी पर जोरदार टक्कर मार दी। इसकी वजह से पीड़ित आदमी का लेफ्ट हैंड कोहनी के पास के टूट कर पूरी तरह से अलग हो गया।
बस से जुड़ी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को जिस भी लोगों ने देखा होगा वो जरूर चौंक गया होगा। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @Deadlykalesh ने पोस्ट किया, जिसे अभी तक 41 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को देखकर उन लोगों को एक बात जरूर समझ में आ जाएगी कि बस में सफर के दौरान कभी भी खिड़की के बाहर शरीर का कोई भी हिस्सा नहीं रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें: WWE रिंग में तब्दील हुई सड़क, 2 सांडो के बीच रेफरी बना कुत्ता, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो