एयरपोर्ट पर एक युवक की गर्लफ्रेंड का लगेज गुम हो गया। शिकायत के बाद भी लगेज नहीं मिल पाया। इस पर युवक ने एयरलाइंस को सबक सिखाने के लिए एक वेबससाइट ही बना डाली। इस वेबसाइट का नाम luggagelosers.com नाम रखा और एयरलाइंस की लापरवाही उजागर कर दी।
ट्रेंडिंग न्यूज। कई बार एयरपोर्ट पर लगेज मिसिंग की शिकायतें सुनने को मिलती हैं। अक्सर इसमें एयरलाइंस ईमेल और कंप्लेन का लंबा चौड़ा तरीका बताती हैं जिससे लोग परेशान हो जाते हैं। ऐसा ही हुआ एक वेबसाइट डेवलपर की गल्फ्रेंड के साथ जब सफर के बाद एयरपोर्ट पर उसका लगेज ही मिसिंग था। उसने एयरलाइंस अथॉरिटी से शिकायत की तो उसने कंप्लेन रजिस्टर कर ली और कहा कि कुछ पता चलेगा तो बताएंगे। लेकिन बार-बार पता करने के बाद भी उसका लगेज नहीं मिला। इस पर युवती के ब्वायफ्रेंड ने एयरलाइंस को सबक सिखाने के ऐसी वेबसाइट बनाई कि कंपनी शर्मसार हो गई। यह वेबसाइट वायरल होने के बाद एय़रलाइंस कंपनी भी काफी किरकिरी हो रही है।
गर्लफ्रेंड का लगेज गुम होने का ऐसे लिया बदला
वेबसाइट डेवलपर युवक ने गल्फ्रेंड का लगेज एयरपोर्ट पर गुम होने के बाद एय़रलाइंस को सबक सिखाने के लिए एक वेबसाइट ही डेवलप कर दी। इस वेबसाइट पर एयरलाइंस में आने वाली ऐसी शिकायतों की पोल भी खोल दी। युवक ने luggageloosers.com नाम से एक वेबसाइट ही बनाकर उसपर एय़रलाइंस की लापरवाही को उजागर कर दिया। उसने अपने वेबसाइट पर ऐसी एय़रलाइंस के नाम भी डाले जिसपर अक्सर लगेज गायब होने के मामले सामने आते रहते हैं।
पीटर लेवल नाम के युवक ने बनाई वेबसाइट
पीटर लेवल नाम के युवक ने ऐसी वेबसाइट बनाई है जो इन एयरलाइंस को इनकी लगेज मिसिंग जैसी लापरवाही को उजागर करने के साथ इन्हें रैंक भी दे रही है। इससे शायद ये एय़रलाइंस रेंकिंग में नीचे गिरने या यूं कहें बदनामी के डर से अपनी व्यवस्थाओं में सुधार करने का प्रयास करेंगी। पीटर लेवल की नई वेबसाइट luggageloosers.com युवक ने प्रेमिका का लगेज गायब होने पर गुस्से में आकर एय़रलाइंस से मानो बदला लेने के लिए बनाई थी, लेकिन अब यह काफी चर्चित हो रही है। लगेजलोजर्स वेबसाइट में पैसेंजर्स के लगेज गुम करने वाली एयरलाइंस में एयर इंडिया और स्पाइसजेट का नाम टॉप 5 में शामिल है।