एयरपोर्ट पर गायब हो गया गर्लफ्रेंड का लगेज, फिर देखिए ब्वॉयफ्रेंड ने कैसे एयरलाइंस को सिखाया सबक

एयरपोर्ट पर एक युवक की गर्लफ्रेंड का लगेज गुम हो गया। शिकायत के बाद भी लगेज नहीं मिल पाया। इस पर युवक ने एयरलाइंस को सबक सिखाने के लिए एक वेबससाइट ही बना डाली। इस वेबसाइट का नाम luggagelosers.com नाम रखा और एयरलाइंस की लापरवाही उजागर कर दी। 

ट्रेंडिंग न्यूज। कई बार एयरपोर्ट पर लगेज मिसिंग की शिकायतें सुनने को मिलती हैं। अक्सर इसमें एयरलाइंस ईमेल और कंप्लेन का लंबा चौड़ा तरीका बताती हैं जिससे लोग परेशान हो जाते हैं। ऐसा ही हुआ एक वेबसाइट डेवलपर की गल्फ्रेंड के साथ जब सफर के बाद एयरपोर्ट पर उसका लगेज ही मिसिंग था। उसने एयरलाइंस अथॉरिटी से शिकायत की तो उसने कंप्लेन रजिस्टर कर ली और कहा कि कुछ पता चलेगा तो बताएंगे। लेकिन बार-बार पता करने के बाद भी उसका लगेज नहीं मिला। इस पर युवती के ब्वायफ्रेंड ने एयरलाइंस को सबक सिखाने के ऐसी वेबसाइट बनाई कि कंपनी शर्मसार हो गई। यह वेबसाइट वायरल होने के बाद एय़रलाइंस कंपनी भी काफी किरकिरी हो रही है। 

गर्लफ्रेंड का लगेज गुम होने का ऐसे लिया बदला
वेबसाइट डेवलपर युवक ने गल्फ्रेंड का लगेज एयरपोर्ट पर गुम होने के बाद एय़रलाइंस को सबक सिखाने के लिए एक वेबसाइट ही डेवलप कर दी। इस वेबसाइट पर एयरलाइंस में आने वाली ऐसी शिकायतों की पोल भी खोल दी। युवक ने luggageloosers.com नाम से एक वेबसाइट ही बनाकर उसपर एय़रलाइंस की लापरवाही को उजागर कर दिया। उसने अपने वेबसाइट पर ऐसी एय़रलाइंस के नाम भी डाले जिसपर अक्सर लगेज गायब होने के मामले  सामने आते रहते हैं। 

Latest Videos

पढ़ें रेड कारपेट नहीं, गर्लफ्रेंड के वेलकम के लिए इस रईसजादे ने बिछाई नोटों की गडड्डियां, Watch Video

पीटर लेवल नाम के युवक ने बनाई वेबसाइट
पीटर लेवल नाम के युवक ने ऐसी वेबसाइट बनाई है जो इन एयरलाइंस को इनकी लगेज मिसिंग जैसी लापरवाही को उजागर करने के साथ इन्हें रैंक भी दे रही है। इससे शायद ये एय़रलाइंस रेंकिंग में नीचे गिरने या यूं कहें बदनामी के डर से अपनी व्यवस्थाओं में सुधार करने का प्रयास करेंगी। पीटर लेवल की नई वेबसाइट luggageloosers.com युवक ने प्रेमिका का लगेज गायब होने पर गुस्से में आकर एय़रलाइंस से मानो बदला लेने के लिए बनाई थी, लेकिन अब यह काफी चर्चित हो रही है। लगेजलोजर्स वेबसाइट में पैसेंजर्स के लगेज गुम करने वाली एयरलाइंस में एयर इंडिया और स्पाइसजेट का नाम टॉप 5 में शामिल है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह