दिल्ली में सड़क पर भरे पानी में एक रोल्स रॉयस कार फंस गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
नई दिल्ली। चंद दिनों पहले तक भीषण जल संकट से जूझ रहे दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बारिश (Rain in Delhi) हो रही है। स्थिति ऐसी है कि सड़क पर जल जमाव (Water Logging in Delhi) हो जा रहा है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। लोग घुटने तक पानी में कार, बाइक या अन्य गाड़ियों से गुजरते दिख रहे हैं।
इस बीच इंस्टाग्राम पर दिल्ली में हुए जल जमाव का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें सड़क पर पानी के बीच लग्जरी कार रोल्स रॉयस घोस्ट को देखा जा सकता है। पानी ऐसे बह रहा है मानों सड़क दरिया हो। पानी अधिक देखकर रोल्स रॉयस के ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। इससे ऐसा लगा मानों कार ने जल जमाव के आगे दम तोड़ दिया है।
इंस्टाग्राम यूजर अभिषेक (जिनका डोनिया व्लॉग्स97 नाम से अकाउंट है) ने रोल्स रॉयस का वीडियो शेयर किया है। इसमें दिल्ली में पानी से भरी सड़क पर एक काले रंग की रोल्स-रॉयस घोस्ट फंसी दिख रही है। अभिषेक ने अपनी कार में रहते हुए यह वीडियो बनाया। उसने कहा कि वह मारुति सुजुकी की बैगन आर कार में सवार है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ और लोग कार या बाइक लेकर पानी के बीच से गुजर रहे हैं। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
7-8 करोड़ रुपए है रोल्स रॉयस घोस्ट की कीमत
बता दें कि रोल्स रॉयस घोस्ट एक अल्ट्रा लग्जरी कार है। इसकी कीमत भारत में 7-8 करोड़ रुपए है। इसमें ट्विन-टर्बो 6.6-लीटर V12 इंजन लगता है। यह 563bhp और 850Nm का टॉर्क देता था।
वायरल वीडियो को 28 जून को रिकॉर्ड किया गया था। उस दिन भारी बारिश के चलते दिल्ली में जनजीवन ठप्प हो गया था। कुछ ही घंटों में 228.1 मिमी बारिश हुई थी। दिल्ली में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार तक के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। इसके बाद शहर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की आशंका है।