
नई दिल्ली। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) भारत की प्रीमियम ट्रेन सेवा है। रेलवे का दावा है कि इसमें यात्रियों को बेहतरीन यात्रा अनुभव मिले, इसके पूरे इंतजाम किए गए हैं। हालांकि दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के कुछ यात्रियों को ट्रेन में ऐसा अनुभव, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दरअसल वंदे भारत ट्रेन की छत से पानी टपकने लगा था। ऐसा लग रहा था मानों यह आधुनिक सुविधाओं वाली ट्रेन न होकर फूस की झोपड़ी है, जो जरा सी बारिश में टपकने लगती है। पानी गिरने से यात्रियों को परेशानी हुई। वे अपनी सीट पर नहीं बैठ सके। इस घटना ने इंडियन रेलवे का मजाक मना दिया है।
सचिन गुप्ता नाम के व्यक्ति ने एक्स पर वंदे भारत ट्रेन से पानी टपकने का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "भारत की टॉप मोस्ट पैसेंजर ट्रेनों में एक वंदेभारत देखिए। छत से पानी टपक रहा है। दिल्ली-वाराणसी ट्रैक है। ट्रेन का नंबर 22416 है।
रेलवे की ओर से मांगी गई माफी
यह वीडियो वायरल हो गया है। इसमें कोच की छत से पानी टपकता दिख रहा है। इससे सीटें भीग गई हैं। कई यात्रियों ने इस मामले की शिकायत की। वीडियो पर उत्तर रेलवे के आधिकारिक हैंडल ने पोस्ट कर यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी गई। रेलवे की ओर से लिखा गया, "पानी के पाइप में अस्थायी रुकावट आने के चलते कोच में पानी का थोड़ा रिसाव हुआ। ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने इस पर ध्यान दिया और ठीक किया। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।"
यह भी पढ़ें- दरिया बनी दिल्ली की सड़क तो रोल्स रॉयस कार ने तोड़ दिया दम, वीडियो वायरल
हालांकि, कई इंटरनेट यूजर्स ने रेलवे पर गुस्सा निकाला। एक यूजर ने लिखा, "वाह, अक्षमता अपने चरम पर है। थोड़ा रिसाव। यह एक नई ट्रेन है। यह किस तरह की गुणवत्ता है? छत से साफ तौर पर रिसाव हो रहा है।" एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, "वंदे भारत, शॉवर वाली पहली ट्रेन है। यात्री अब बारिश के मौसम में बैठकर नहा सकते हैं।"
यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर गायब हो गया गर्लफ्रेंड का लगेज, फिर देखिए ब्वॉयफ्रेंड ने कैसे एयरलाइंस को सिखाया सबक
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News