ये देश में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है। लॉन्चिंग के वक्त पहले ड्रोन ने 5 किलो के वैक्सीन के डिब्बे को एक कम्युनिटी सेंटर तक पहुंचाया। तेलंगाना के आईटी मंत्री के टी रामाराव ने कहा कि दवाएं, वैक्सीन और ब्लड आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा सकता है।
हैदराबाद. तेलंगाना में मेडिसिन फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 'मेडिसिन फ्रॉम द स्काई' लॉन्च किया। इस प्रोजेक्ट के जरिए ड्रोन का इस्तेमाल कर प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर्स तक दवाएं पहुंचाई जाएंगी। अभी ये पायलट प्रोजेक्ट तेलंगाना के 16 ग्रीन जोन में शुरू किया गया है। आगे चलकर इसे पूरे देश में लॉन्च किया जा सकता है।
देश में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट
ये देश में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है। लॉन्चिंग के वक्त पहले ड्रोन ने 5 किलो के वैक्सीन के डिब्बे को एक कम्युनिटी सेंटर तक पहुंचाया। तेलंगाना के आईटी मंत्री के टी रामाराव ने कहा कि दवाएं, वैक्सीन और ब्लड आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा सकता है। पहले ट्रैफिक की वजह से इसे पहुंचाने में दिक्कत होती थी। 'मेडिसिन फ्रॉम द स्काई' तेलंगाना सरकार की एक पहल है, जिसे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम और नीति आयोग और हेल्थ नेट ग्लोबल के साथ मिलकर तैयार किया गया है।
ड्रोन कैसे काम करेगा?
indianexpress.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुत ड्रोनटेक प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और सीईओ प्रेम कुमार विस्लावत ने कहा कि ये दवाओं को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाने का काम करेगा। जैसे कि किसी प्राइमरी हेल्थ सेंटर ने वैक्सीन की मांग की। ऐप के जरिए वो मैसेज भेजने वाली टीम के पास पहुंचेगा। फिर मैसेज मिलने के बाद दूसरी टीम ड्रोन के जरिए वैक्सीन भेजेगी। ड्रोन हवा की कंडीशन, ऑडियो पायलट सिस्टम और जीपीएस ट्रैकर की जांच के बाद उड़ान भरता है। जब ड्रोन उतरने वाला होता है, तो पीएचसी को एक मैसेज मलिता है। फिर कर्मचारी एक ओटीपी के जरिए पैकेज कलेक्ट कर लेते हैं।
ये भी पढ़ें-
सड़क पर सोना-ठेले वालों से मांगकर खाना, ये कोई आम महिला नहीं बल्कि 10 साल सीएम रहे शख्स की साली है
9/11 अटैक के बाद कौन था वो शख्स, जिसने जॉर्ज बुश के कान में कहें 4 शब्द और बदल गई दुनिया की तस्वीर