- Home
- Viral
- Taliban का बदला: Amrullah के भाई को नंगा कर कोड़ों से मारा, फिर गला काटा, मरने के बाद भी मारते रहे गोलियां
Taliban का बदला: Amrullah के भाई को नंगा कर कोड़ों से मारा, फिर गला काटा, मरने के बाद भी मारते रहे गोलियां
- FB
- TW
- Linkdin
पहले पहचान की, फिर पकड़कर टॉर्चर किया
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तालिबान ने पंजशीर घाटी में गुरुवार रात को संघर्ष के दौरान उसकी पहचान की थी। इसके बाद उन्हें पकड़ लिया और पहले बुरी तरह से टॉर्चर किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहुल्लाह सालेह के हाथ-पैर बांधकर जमीन पर पटक दिया। फिर नंगा कर कोड़ों और बिजली के तार से पीटा। पीटते-पीटते बेदम कर दिया। फिर गला रेत कर तड़पने के लिए छोड़ दिया। इतने में भी मन नहीं भरा और सीने में गोलियां दागना शुरू कर दिया।
दरअसल, पंजशीर को लेकर तालिबान लगातार दावा कर रहा है कि यहां उसका कब्जा है। लेकिन तालिबान विद्रोही कह रहे हैं कि तालिबान झूठ बोल रहा है। ऐसे में पंजशीर में ही दोनों के बीच संघर्ष जारी है। इसी दौरान तालिबान ने रोहुल्लाह सालेह को निशाना बनाया।
क्या अमरुल्ला सालेह ताजिकिस्तान भाग गए?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पंजशीर में तालिबान के खिलाफ विद्रोह करने वाले नेता अहमद मसूद और अमरुल्ला सालेह ताजिकिस्तान भाग गए थे हैं। हालांकि ताजिकिस्तान ने इस बात का खंडन किया है और कहा है कि वे देश छोड़कर नहीं भागे हैं। ताजिकिस्तान में राजदूत ने बुधवार को कहा कि अहमद शाह मसूद और अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह अफगानिस्तान से नहीं भागे हैं। वे तालिबान से लड़ रहे हैं।
दुशांबे के राजदूत जहीर अघबर ने ताजिकिस्तान की राजधानी में कहा कि वह सालेह के साथ संपर्क में हैं। अहमद मसूद और अमरुल्ला सालेह भागकर ताजिकिस्तान नहीं गए हैं। अहमद मसूद के पंजशीर छोड़ने की खबर सच नहीं है।
जहीर अघबर ने कहा, मैं अमरुल्ला सालेह के लगातार संपर्क में हूं। इस इस समय इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान की सरकार चला रहे हैं। तालिबान पिछले महीने 15 अगस्त को सत्ता पर काबिज हुआ। कुछ दिनों बाद उसने कहा कि पंजशीर घाटी पर कब्जा कर लिया है। हालांकि पंजशीर के लड़ाके लगातार इस बात से इनकार करते रहे हैं।
देश छोड़कर भाग गए थे राष्ट्रपति अशरफ गनी
तालिबान के कब्जे से पहले ही राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए थे। 15 अगस्त को तालिबान ने काबुल पर कब्जे का ऐलान किया। इससे पहले ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए हैं।
ये भी पढ़ें-
डस्ट लेडी से लेकर जिंदा जलने वाले इंसान तक, 9/11 अटैक के 9 Survivors से जानें उस दिन की खौफनाक कहानी
Corona से भी ज्यादा खतरनाक है Nipah virus, क्या अभी तक इसकी कोई दवा बनी है?
जो बच्ची डांस कर रही थी, 24 घंटे बाद उसे लेकर डॉक्टर ने किया ऐसा खुलासा कि वह अब चल भी नहीं पा रही
9/11 America Attack Photos: 7 दिन तक जलते रहे टावर्स, ऐसा धुंआ था कि लोगों को हुआ कैंसर