आस्ट्रेलिया से आई खौफनाक खबर.. पालतू कंगारू ने मालिक के साथ की दिल दहला देने वाली हरकत

Published : Sep 13, 2022, 01:24 PM ISTUpdated : Sep 13, 2022, 01:41 PM IST
आस्ट्रेलिया से आई खौफनाक खबर.. पालतू कंगारू ने मालिक के साथ की दिल दहला देने वाली हरकत

सार

पुलिस का दावा है कि करीब 86 साल पहले एक ऐसा मामला सामने आया था, जब कंगारू ने किसी इंसान पर घातक हमला किया था। अब बीते रविवार को 77 साल के शख्स पर कंगारू के हमले की खबर आई है। 

मेलबर्न। एक जंगली कंगारू को आस्ट्रेलिया में एक शख्स ने पालने की गलती कर दी। इस गलती की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी, शायद इस शख्स को यह बात पता नहीं थी, वरना ऐसा वह कभी नहीं करता। दरअसल, आस्ट्रेलियाई पुलिस ने मंगलवार, 13 सितंबर को दावा किया कि एक जंगली कंगारू पर अपने 77 साल के मालिक की हत्या का शक है। 

पुलिस ने बताया कि इस शख्स ने जंगली कंगारू को अपने घर में पाल रखा था। दावा किया जा रहा है कि बीते 86 साल में यह पहला ऐसा मामला सामने आया है, जब कंगारू ने किसी इंसान की हत्या की है या फिर घातक हमला किया है। पुलिस ने बताया कि शख्स की अभी पहचान नहीं हुई है। घटना बीते रविवार की है और उसके रिश्तेदार जब घर पहुंचे तब यह शख्स गंभीर चोटों के साथ मृत पाया गया था। यह घटना पश्चिमी आस्ट्रेलिया के कम आबादी वाली शहर रेडमंड की है। 

नर्सिंग टीम को उस शख्स तक पहुंचने से रोक रहा था कंगारू 
आस्ट्रेलियाई पुलिस का दावा है कि ऐसा लग रहा है कि कंगारू उस शख्स पर घातक हमला करके भाग गया था। रिश्तेदार आए और एंबुलेंस बुलाई, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मौके पर एक जंगली कंगारू भी था, जिसे इस शख्स ने पाला हुआ था। जब एंबुलेंस में मौजूद नर्सिंग टीम घटनास्थल पर पहुंची, तब यह कंगारू उस टीम को उस शख्स के शरीर के पास पहुंचने से रोक रहा था। 

मजबूरी में कंगारू को गोली मारनी पड़ी और तब टीम शख्स तक पहुंच सकी 
पुलिस ने बताया कि कंगारू को गोली मारनी पड़ी, क्योंकि वह उस शख्स तक नर्सिंग टीम को पहुंचने नहीं दे रहा था, जिसके जिंदा होने की उम्मीद की जा रही थी। वह बाकी लोगों के लिए भी खतरा पैदा कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, कंगारू को आस्ट्रेलिया में जंगली जानवर माना जाता है और इस शख्स ने उसे अपने घर में पाला हुआ था। हालांकि, यह किस प्रजाति का कंगारू था, इसकी पहचान नहीं हो पाई है। यह पश्चिमी आस्ट्रेलिया के दक्षिण-पश्चिम इलाके में मिला। पुलिस इस बारे में एक्सपर्ट की मदद ले रही है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ 

PREV

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल