करवा चौथ का चांद देखने का सबसे यूनिक स्टाइल,पति की हो जाएगी परीक्षा,देखें वीडियो

करवा चौथ पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पत्नी अपने पति के पैरों पर खड़ी होकर चांद देख रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है और लोगों को हैरान कर रहा है।

 वायरल न्यूज,  Karwa Chauth video husband wife stunt celebration : करवा चौथ का त्यौहार भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है। शाम को महिलाएं चांद देखने के बाद पति के हाथ से जल ग्रहण करके अपना व्रत खोलेंगी। इसकी प्रेक्टिस महिलाओं ने शुरु कर दी है। एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक घर में पति-पत्नी स्टंट करते हुए करवाचौथ का त्यौहार मना रहे हैं। इसमें जिस तरीके से ये औरत पति के पंजों पर खड़ी होकर चलनी से उसका चेहरा देख रही है, वो किसी को भी सरप्राइज कर सकता है।

करवा चौथ का चांद देखने का सबसे यूनिक स्टाइल 

Latest Videos

mamta_saini_official__इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में एक कमरे में पति और पत्नी करवा चौथ सेलीब्रेट करते दिख रहे हैं। पति नीचे जमीन पर लेटा हुआ है। उसके पैर ऊपर की तरफ हैं, वहीं पंजों पर साड़ी पहने एक महिला चांद देखने के प्रेक्टिस कर रही है। इसमें पत्नी ने मेजेंटा, स्टार से सजी साड़ी और ब्लैक ब्लाऊज पहना हुआ है।  वो एक हाथ में चलनी और एक हाथ में पूजा की थाल लिए हुए है।  सबसे पहले वो चलनी से प्रतीकात्मक चांद  को निहारती है। वहीं इसका बाद पूजा की थाल लेकर चंद्रमा की आरती उतारती है। इस दौरान वो पूरा बैलेन्स बनाए रखती है है। वहीं पति भी पूरी ताकत से पैरों को स्ट्रेट किए होता है। उसके पैरों में थोड़ा कंपन जरुर होती है। लेकिन रील के अंत तक वो कोई गड़बड़ नहीं होने देता है।    

 



इस जोड़े ने  करवा चौथ सेलीब्रेट करते हुए  एक और वीडियो शेयर किया है । इसमें युवक की छाती पर चढ़कर पत्नी चांद का दीदार करती है। दोनों ही वीडियो पर फैंस ने जमकर कॉमेन्ट करते हुए इस कपल को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। 

 

ये भी पढ़ें -
50+ आंटी का ऊ अंटावा डांस देखकर उड़ जाएंगे होश ! वायरल हुआ वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi