Shocking: पहली Sex Doll टूट गई तो घर पर दूसरी लाया, फिर 7 दिनों के लिए हनीमून पर गया बॉडी बिल्डर

Published : Nov 25, 2021, 12:38 PM IST
Shocking: पहली Sex Doll टूट गई तो घर पर दूसरी लाया, फिर 7 दिनों के लिए हनीमून पर गया बॉडी बिल्डर

सार

कजाकिस्तान (Kazakhstan) में रहने वाले एक बॉडी बिल्डर की हनीमून की ट्रिप ने सबको चौंका दिया है। वह 7 दिनों तक एक डॉल के साथ हनीमून पर था।  

कजाकिस्तान (Kazakhstan). शादी के बाद हनीमून ट्रिप (Honeymoon Trip) के बारे में तो आपने सुना होगा, लेकिन क्या कभी ये सुना है कि कोई व्यक्ति किसी डॉल के साथ हनीमून पर गया हो। शायद नहीं। लेकिन कजाकिस्तान के एक बॉडी बिल्डर ने कुछ ऐसा ही किया है। वह अपनी दूसरी सेक्स डॉल (Sex Doll) लोला के साथ एक हफ्ते के लिए हनीमून पर गया। इससे पहले भी बॉडी बिल्डर के पास मार्गोट नाम की एक सेक्स डॉल थी, लेकिन वह टूट गई, जिसके बाद उसने दूसरी सेक्स डॉल खरीदा और उसके साथ हनीमून पर गया।

बुल्गारिया में मनाया हनीमून
द मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक बॉडी बिल्डर यूरी तोलोचको ने नई सेक्स डॉल लोला के साथ बुल्गारिया में एक हफ्ते का हनीमून बिताया। बॉडी बिल्डर ने अपने 100k फॉलोवर्स के लिए कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। 36 साल के यूरी ने पहली सेक्स डॉल के साथ शादी की थी। लेकिन कुछ ही दिनों में वह टूट गई। यूरी ने कहा, मैं महामारी में हनीमून पर नहीं जा पाया था। इसलिए जब काम के लिए बुल्गारिया जाने का मौका मिला तो मैं लोला को अपने साथ ले गया। ये यात्रा मेरे लिए रोमांटिक थी। हम राजधानी सोफिया में लगभग एक हफ्ते तक रहे। हम अपने काम के अलावा बहुत से लोगों से मिले और रेस्तरां भी गए। 

सेक्स डॉल को देख वेटर हुआ हैरान
यूरी ने बताया, एक बार जब हम एक रोमांटिक डिनर कर रहे थे, तो वेटर पहले तो मेरी पत्नी को देखकर हैरान हुआ, लेकिन फिर उसे अच्छा लगने लगा। आसपास के लोग भी हमारे साथ फोटो ले रहे थे। यूरी कहते हैं कि वे जहां भी गए, लोगों ने बड़ी उत्सुकता के साथ स्वागत किया। कई लोगों ने लोला को छूने की चाहत जताई। उन्होंने पहले कभी सेक्स डॉल नहीं देखी थी।

ये भी पढ़ें..

Sania Aashiq: कौन है पाकिस्तान में रहने वाली 25 साल की ये विधायक, लोग इनका अश्लील वीडियो सर्च कर रहे हैं

Queen Elizabeth के बैंगनी हाथ देखकर घबराए ट्विटर यूजर्स, डॉक्टर्स ने दिया इसका जवाब

Srinagar के SSP ने चना बेचने वाले के लिए किया ऐसा काम, लोगों ने कहा- देश को ऐसा ही अधिकारी चाहिए

एक व्यक्ति अपनी मंगेतर को अश्लील मैसेज क्यों भेजता है? जानें मुंबई की सेशन कोर्ट में क्या कहा गया

  

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार