कोरोना के बाद अब नए वायरस का कहर, 24 घंटे के अंदर 12 साल का बच्चा बीमार पड़ा और मौत भी हो गई

निपाह एक जूनोटिक वायरस है। यह जानवरों से इंसानों में फैलता है। निपाह वायरस चमगादड़ की लार से जानवरों और इंसानों में फैलता है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2021 4:19 AM IST / Updated: Sep 05 2021, 06:25 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुई कि उत्तर प्रदेश में रहस्यमयी बुखार से मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। बुखार से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन इसे कंट्रोल करने की कोशिश में लगा है। इसी बीच केरल से खबर आई कि यहां 12 साल के बच्चे की निपाह वायरस की वजह से मौत हो गई। उसे इलाज के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।  

ये भी पढ़ें.. पूरा चेहरा फट गया था, लगा आंख कटकर बाहर आ गई है...2 साल की बच्ची के साथ हुआ दर्दनाक हादसा

बच्चे की अचानक बिगड़ गई तबीयत
केरल के कोझीकोड जिले में रविवार की सुबह निपाह वायरस से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। उसे इलाज के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। शनिवार को उनकी अचानक हालत बिगड़ गई। इलाज के दौरान रविवार की सुबह दम तोड़ दिया। डॉक्टर के मुताबिक, बच्चा निपाह वायरस से पीड़ित था। उसमें एन्सेफलाइटिस और मायोकार्डिटिस के लक्षण दिख रहे थे।

ये भी पढ़ें..बचपन के दोस्तों ने पहले खूब शराब पी, फिर एक दूसरे के प्राइवेट पार्ट को लेकर हुआ झगड़ा, चली कुल्हाड़ी और...

सैंपल टेस्ट में भी वायरस की पुष्टि हुई
पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने इस बात की पुष्टि की है कि केरल से लिए गए सैंपल में निपाह वायरस के लक्षण मिले हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि 12 साल के बच्चे को पहले एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, फिर एक मेडिकल कॉलेज में लाया गया और स्थिति नहीं सुधरी तो फिर से प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की थी। स्थिति को संभालने के लिए टीमों के गठन करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें..  40 साल से जाग रही इस महिला को नहीं आती नींद, दिन-रात बस काम करती है, डॉक्टर ने ऐसे सुलझाई पूरी मिस्ट्री

"घबराने की जरूरत नहीं, सावधानी बरतें"
वीना जॉर्ज ने कहा, अभी घबराने की जरूरत नहीं है। हमें सावधानी बरतनी चाहिए। फिलहाल मृत बच्चे का परिवार जिनके भी संपर्क में था, उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं मिले हैं। केंद्र सरकार ने तकनीकी सहायता देने के लिए एनसीडीसी की एक टीम को केरल भेजा है।

ये भी पढ़ें.. Afghanistan में नई सरकार बनने के बाद Pakistan का क्या होगा, Taliban के साथ उसके कैसे संबंध हैं?

निपाह वायरस क्या है?
निपाह एक जूनोटिक वायरस है। यह जानवरों से इंसानों में फैलता है। निपाह वायरस चमगादड़ की लार से जानवरों और इंसानों में फैलता है। आम तौर पर यह सूअर, कुत्ते, घोड़े जैसे जानवरों को प्रभावित करता है। अगर ये मनुष्यों में फैलता है तो गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। इससे मौत भी हो सकती है। साल 2018 में केरल के कोझीकोड और मलप्पुरम जिलों में निपाह वायरस का प्रकोप हुआ था।

ये भी पढ़ें..पॉर्न देखकर लड़कियों की हत्या की जा रही है, सेक्स वर्कर्स में मौत का खौफ, देश छोड़कर भागने पर मजबूर

Share this article
click me!