- Home
- Viral
- 40 साल से जाग रही इस महिला को नहीं आती नींद, दिन-रात बस काम करती है, डॉक्टर ने ऐसे सुलझाई पूरी मिस्ट्री
40 साल से जाग रही इस महिला को नहीं आती नींद, दिन-रात बस काम करती है, डॉक्टर ने ऐसे सुलझाई पूरी मिस्ट्री
बीजिंग. नींद हर किसी को प्यारी होती है। दिन भर की थकान के बाद भरपूर नींद लेना जरूरी माना जाता है। ऐसे में सोचिए कि कोई महिला 40 साल तक सोई ही न हो। ये सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन सच है। चीनी मीडिया ने हाल ही में एक महिला के बारे में रिपोर्ट पब्लिश की, जिसमें दावा किया कि वह लगभग चार दशकों में सोई ही नहीं। इसके बाद भी उसे कभी भी थकान या नींद महसूस नहीं होती है। बीजिंग के डॉक्टर ने सॉल्व कर दी मिस्ट्री...

आखिर बार तब सोई थी, जब 5 साल की थी
चीन के हेनान में रहने वाली महिला ली झानयिंग ने दावा किया कि वह बिना नींद लिए 40 साल से जाग रही हैं। उसके पति और पड़ोसियों ने इस बात की पुष्टि की। ली ने कहा कि वह आखिरी बार तब सोई थी जब 5 साल की थी। अब उसके लिए नींद बस एक याद है।
ली के दावों को परखनें के लिए किया एक्सपेरिमेंट
जब ली ने 40 साल से न सोने का दावा किया तो स्थानीय लोगों ने उसे परखना चाहा। इसके लिए उसे साथ में लेकर रात भर ताश खेलने का प्लान किया। वह रात भर उनके साथ खेलती रही। आखिर में स्थानीय लोग ही थककर वहां से चले गए। जबकि वह जाग रही थी।
रात में भी घर का काम करती हैं ली
ली के पति लियू सुओक्विन ने बताया कि उनकी पत्नी को नींद की जरूरत नहीं है। वह रात-दिन जागती है। रात के अंधेरे में भी घर का काम करती है। पति ने पत्नी की ऐसी हालत देखकर उन्होंने नींद की दवा दी। लेकिन वह भी ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ली ने कई बार डॉक्टर्स को भी दिखाया। लेकिन डॉक्टर्स को ली में कुछ भी गड़बड़ नहीं दिखा। बीजिंग में एक डॉक्टर ने इस मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश की।
डॉक्टरों की एक टीम ने 48 घंटों तक महिला की निगरानी के लिए सेंसर का इस्तेमाल किया और पाया कि वह वास्तव में सोती थी। लेकिन वह वैसे नहीं सोती थी जैसा कि आम इंसान सोता है।
डॉक्टर्स ने कहा कि ली सोती है, लेकिन बहुत ही हल्की नींद लेती है। वह सोते वक्त भी कुछ बोलती या चलती रहती है। एक लाइन में डॉक्टर्स ने कहा कि इसे जगते हुए नींद लेने की आदत है। पति ने भी बताया कि कई बार उसे लगा कि ली उससे बात करते हुए कहीं और खोई हुई है। दरअसल उस वक्त ली सो रही होती है।
ये भी पढ़ें...
1- इस बच्चे से मिलने के लिए आते हैं भूत, मां को भी नहीं पता था, लेकिन CCTV फुटेज देखा तो उड़ गए होश
2- कैंची होने के बावजूद पाकिस्तानी मंत्री ने घटिया तरीके से काटा रिबन, मजाक उड़ा तो बताई पूरी कहानी
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News