Kerala Bus Accident : केरल में चर्च की दीवार से जा भिड़ी तेज रफ्तार बस, सामने आया खौफनाक वीडियो

Published : Mar 11, 2023, 08:00 PM ISTUpdated : Mar 11, 2023, 08:03 PM IST
kerla bus accident

सार

घटना पठनमथिट्टा के किझावल्लोर की बताई जा रही है। चर्च से टकराने वाली बस राज्य परिवहन निगम (KSRTC) की है। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

वायरल डेस्क. शनिवार को केरल में एक तेज रफ्तार बस चर्च से जा टकराई जिससे चर्च की दीवार धराशायी होकर बस के ऊपर गिर गई। चर्च की दीवार से टकराने से पहले बस की एक कार से जोरदार भिड़ंत हुई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना का वीडियो रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

यहां की है घटना

घटना पठनमथिट्टा के किझावल्लोर की बताई जा रही है। चर्च से टकराने वाली बस राज्य परिवहन निगम (KSRTC) की है। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। देखें वीडियो...

 

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम
MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो