मिट्टी-लकड़ी और दिमाग से रची 'रेलवे लाइन, बच्चों की देसी इंजीनियरिंग का Video Viral

Published : Jun 27, 2025, 05:12 PM IST
viral video news

सार

गांव के बच्चों ने खेल-खेल में बांस और लकड़ी से अनोखी रेल पटरी बनाकर सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। देखें यह वीडियो जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

बच्चों के पास खेलने के अलावा कोई काम नहीं होता लेकिन वो कभी-कभी ऐसा दिमाग भी चलाते हैं जो शायद बड़े भी नहीं कर पाते हैं। आप बच्चों को हेलिकॉप्टर , स्वीमिंग पूल बनाते हुए तो देखा होगा लेकिन क्या कभी रेल पटरी बनाते हुए देखा है। यदि नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, जहां खेल-खेल में बच्चों ने ऐसा काम कर दिखाया इसे आम आदमी करने की सोच भी नहीं सकता है। सबसे पहले ये वीडियो देखिए फिर पूरी बात विस्तार से बताते हैं।

बांस से बना डाली रेल पटरी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है, तीन छोटे-छोटे बच्चे लकड़ी से बने पाटे पर एक साथ बैठे हुए हैं और रेलवे लाइन की तरह पतली पटरी पर ड्राइविंग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कोई भी चीज हाथ में नहीं ली हुई है। देखने में ऐसा लग रहा है, वीडियो किसी गांव का है। जहां एक तरफ पतली सी रोड गई हुई है। बगल में कच्ची मेड़ों पर चलने की रास्ता बनाया गया है। जहां पर बच्चे मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। रास्ता भले लकड़ी के बांस से बना हो लेकिन ये देखने में ट्रेन की पटरियों से कम तो बिल्कुल नहीं लग रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर Naughty Paaji नामक पेज ने शेयर किया है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने दिये रिएक्शन

वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। नेटिजन्स ने लिखा- ऐसा काम और जुगाड़ केवल भारत में हो सकता है। अन्य लिखते हैं, खेल-खेल में ये सब बनाना भी कला है। आज के बच्चों तो मोबाइल फोन से फुरसत नहीं है। कुछ लोगों ने बच्चों की सेफ्टी पर भी सवाल खड़े किये। हालांकि बच्चों की मस्ती देख बहुत से यूजर्स अपनी बचपन की यादें ताजा करते हुए भी दिखाई दिए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भारत का Ronaldo! बिहार का ये वीडियो देख भूल जाएंगे Argentina V/S France मैच?
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी