Education फीस ने Real Estate को पीछे छोड़ा ? LKG फीस पर उठे सवाल

बेंगलुरु के इंवेस्टर अविरल भटनागर ने हैदराबाद में LKG स्कूल फीस में भारी बढोतरी पर चिंता जताई  है, जो अब ₹3.7 लाख सालाना तक पहुँच गई है। उन्होंने चिंता जताई कि एजुकेशन फील्ड  में महंगाई दरें रियल एस्टेट से भी आगे निकल सकती हैं।

Rupesh Sahu | Published : Aug 16, 2024 4:46 AM IST / Updated: Aug 16 2024, 10:33 AM IST

वायरल न्यूज, kindergarten fees in Hyderabad । बेंगलुरु के बड़े इन्वेस्टरअविरल भटनागर ( Aviral Bhatnagar) ने हैदराबाद में लोअर किंडरगार्टन फीस ( kindergarten fees in Hyderabad ) में हो रही तेजी पर चिंता जताई है, जो सालाना 3.7 लाख तक पहुंच गई है। उन्होंने ये आशंका भी जताई है कि एजुकेशन फील्ड की दरें रियल एस्टेट से आगे निकल सकती हैं।

किंडर गार्टन की फीस में जबरदस्त इजाफा

बेंगलुरु स्थित एक इंवेस्टर ने हैदराबाद में लोअर किंडरगार्टन (एलकेजी) स्कूल फीस में भारी बढोतरी पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि एक्चुअल inflationary का प्रेशर रियल एस्टेट के बजाय अब एजुकेशन फील्ड में में महसूस किया जा रहा है।  जूनियर वीसी के फाउंडर अविरल भटनागर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें बताया गया कि हैदराबाद में एलकेजी की फीस बढ़कर ₹3.7 लाख सालाना हो गई है, जो पहले 2.3 लाख थी। हालांकि भटनागर ने किसी स्कूल का नाम ओपन नहीं किया है। उन्होंने ये भी सुझाव दिया कि ये  बढोतरी पूरे देश के लिए मिसाल ना बन जाए। ऐसे में मिडिल फैमिली की कमर ही टूट जाएगी।

 

Latest Videos



30 सालों में 20 गुना बढ़ी फीस 
भटनागर ने बताया कि, मुद्रास्फीति ( inflation ) के साथ एडजस्ट करने पर, पिछले 30 सालों में स्कूल की फीस नौ गुना बढ़ गई है। उन्होंने आगे इस बात पर जोर दिया कि हायर एजुकेशन में हालात और भी चिंताजनक है, इसी टाइम पीरियड के दौरान फीस इसमें 20 गुना का इजाफा हुआ है। भटनागर ने एक्स पर लिखा, "हैदराबाद में एलकेजी की फीस 2.3 लाख से बढ़कर 3.7 लाख हो गई है, जो अब नेशनल लेवल के लिए आइकॉनिक बन सकती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट 

भटनागर की ये पोस्ट ने सोशल मीडिया पर एजुकेशन की बढ़ती कॉस्ट, inflation को लेकर बड़ी बहस छेड़ दी है। फेमस राइटर मनोज अरोड़ा ने इस चर्चा पर जोर देते हुए कहा कि एक ऐवरेज मीडियम फैमिली के लिए फूड, हेल्थ, और अजुकेशन का 70% खर्च होता है। उन्होंने कहा कि "इन तीनों फील्ड के लिए मुद्रास्फीति आसानी से 10-20% सालाना है। लेकिन सरकारी मुद्रास्फीति अभी भी आपको बताएगी कि सीपीआई मुद्रास्फीति 3-4% है।"

ये भी पढ़ें- 

Bike पर लड़की का कारनामा, लोग बोले- शौक बड़ी चीज है

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ