यह ग्रीक मंदिर नहीं, नर्क का दरवाजा है, अंदर गए तो मौत निश्चित! देवता छोड़ते हैं जहरीली गैस?

Published : Jun 11, 2022, 11:01 AM IST
यह ग्रीक मंदिर नहीं, नर्क का दरवाजा है, अंदर गए तो मौत निश्चित! देवता छोड़ते हैं जहरीली गैस?

सार

इस अनोखे मंदिर को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं। लेकिन एक बात वैज्ञानिक भी मानते हैं कि मंदिर में जाने के बाद किसी भी जीवित प्राणी की मौत हो जाती है। हालांकि, मौतों को लेकर उनका तर्क कुछ अलग है। 

नई दिल्ली। चाहे वह कोई भी धर्म-संप्रदाय हो। किसी भी जाति के लोग हों, उनके देवता और उनके रहने का स्थान यानी मंदिर हमेशा पवित्र माना जाता है। दावा किया जाता है कि वहां अलौकिक शक्तियों का वास होता है, जो वातावरण को शुद्ध और पवित्र बनाता है। मगर एक ऐसा रहस्यमयी मंदिर है, जहां जाने के बाद वहां से लौटकर आना मुश्किल माना जाता है। 

लोगों की ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में इंसान, पशु, पक्षी, कीड़े, मकोड़े चाहे कोई भी जीवित-सजीव चीज हो, जाने के बाद बचकर जिंदा बाहर नहीं लौटती। इसीलिए इसे नर्क का दरवाजा भी कहते हैं। लोगों का दावा है कि इस मंदिर के अंदर तो दूर की बात है, दरवाजे तक जाते-जाते लोग मौत के आगोश में चले जाते हैं। अगर मंदिर के भीतर चला जाए तो शरीर का भी पता नहीं लगता। 

ग्रीको-रोमन काल में बना यह मंदिर, कोई जीवित प्राणी नहीं बचता 
यह मंदिर तुर्की के हेरापोलिस सिटी में है। यह मंदिर बेहद पुराना है और दावा किया जाता है कि ग्रीको-रोमन काल में यह बना था। लोगों का दावा है कि ग्रीक देवता के इस मंदिर में वह जहरीली सांस छोड़ते हैं। वह हवा में घुलकर मंदिर के आसपास के वायुमंडल में मिल जाती है और जब यहां कोई भी इंसान या पशु-पशु और कीड़े-मकोड़े आते हैं, तो जहरीली गैस के प्रभाव में आने से उनकी मौत हो जाती है। 

मौतों को लेकर वैज्ञानिकों का तर्क कुछ अलग 
मान्यता यह भी है कि गीको-रोमन काल में बने इस मंदिर में जब कोई आता था, तो उसका सिर धड़ से अलग कर दिया जाता था। हालांकि, वैज्ञानिक इस दावे को तो सही मानते हैं कि मंदिर में जाने से लोगों की मौत हो जाती है, लेकिन मौत को लेकर उनका तर्क कुछ अलग है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस मंदिर में बीते कई साल से लोगों की मौत हो रही है। जो जाता है, वह जिंदा बचकर नहीं लौटता। 

मंदिर परिसर और इसकी गुफाओं में 90 प्रतिशत तक जहरीली गैस 
वैज्ञानिकों के अनुसार, मंदिर के निचले हिस्से और तहखानों में कॉर्बन डाई ऑक्साइड गैस बनती है और यही जहरीली गैस बाहर की ओर आती है। जब कोई भी जीवित प्राणी इस गैस के संपर्क में आता है तो उसकी मौत हो जाती है। वैज्ञानकों की मानें तो मंदिर परिसर और इसकी गुफाओं में जहरीली कॉर्बन डाई आक्साइड की मात्रा करीब 90 प्रतिशत तक है, जिससे इसके संपर्क में आने पर कोई जिंदा नहीं बचता। 

हटके में खबरें और भी हैं..

16 साल की बेटी का रेप 40 साल के प्रेमी से करा रही थी यह जालिम मां, प्रेग्नेंट होने पर 8 बार उसका एग बेच दिया

चीजें रखकर भूल गए, बोलने-सुनने में हो रही परेशानी, चेहरा पड़ रहा सुन्न बदल रहा रंग तो फौरन जाइए डॉक्टर के पास

15 दिन के कलेजे के टुकड़े को बेचकर एक मां ने खरीदा फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, टीवी और बाइक

सांड को पसंद नहीं आया सड़क पर खुलेआम लड़की का डांस करना, वायरल वीडियो में देखिए क्या किया उसके साथ

लेह के रेत में खड़ी यह SUV सोशल मीडिया पर आखिर क्यों हो गई वायरल?

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली