वैज्ञानिकों ने बताया कुत्ते देते हैं संकेत, मालिकों को समझने की कोशिश करनी चाहिए उनकी भाषा और परेशानी

Published : Sep 15, 2022, 07:43 AM IST
वैज्ञानिकों ने बताया कुत्ते देते हैं संकेत, मालिकों को समझने की कोशिश करनी चाहिए उनकी भाषा और परेशानी

सार

कुत्ते अगर आप पालते हैं तो उनकी परेशानियों को जानना-समझना भी आपकी ही जिम्मेदारी है, वरना चिड़चिड़े होकर अगर वे किसी को भी नुकसान पहुंचाते हैं, अब इसके सीधे तौर पर जिम्मेदार भी आप ही होंगे। 

ट्रेंडिंग न्यूज। जानवर पालने का शौक लोगों में बढ़ता ही जा रहा है। खासकर कुत्ता ऐसा जानवर है, जिसे दुनियाभर में लोग पालना चाहते हैं। यह सबसे अधिक वफादार होता है और लोग इसे पालना पसंद भी करते हैं। हालांकि, भारत में आजकल कुत्तों को लेकर हैरान करने वाली घटनाएं सामने आई हैं। खासकर, दिल्ली-एनसीआर में ऐसे कई केस सामने आए, जिनमें पालतू कुत्तों ने बच्चे या बड़े को काट लिया। यूपी सरकार ने ऐसे नियम बना दिए हैं कि कुत्ते ने किसी को काटा तो उसका जिम्मेदार उनका मालिक ही होगा। 

हालांकि, विशेषज्ञ इसके लिए उनके पालन-पोषण और रहन-सहन को भी जिम्मेदार मान रहे हैं। वैसे कुत्तों की कुछ खास बातें हैं, जिन पर उन्हें पालने वालों को गौर करना चाहिए। कुत्ते अपनी परेशानी कुछ खास संकेतों के जरिए पहले ही बताने की कोशिश करते हैं, जिन्हें जरूरत है कि उनका मालिक समझ जाए। कुत्ते भावनात्मक रूप से इसे बयां करते हैं। वे भौंक कर, गुर्रा कर बहुत कुछ कह देते हैं, बस उसे सही समय पर समझने की जरूरत है। 

परेशानी में होने पर मालिक से चाहते हैं अटेंशन 
विशेषज्ञों का कहना है कि कुत्ते  करीब डेढ़ दर्जन भाव-भंगिमाओ के जरिए अपनी बात मालिक तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। इनमें जमीन पर लोटकर, पंजों पर खड़े होकर, अगले पैरों को उठाकर, मुंह के जरिए हाव-भाव प्रदर्शित करना आदि शामिल है। कई बार वे कुछ खास परेशानी में होते हैं और मालिक से अटेंशन चाहते हैं। इसके लिए वे संकेत भी देते हैं, मगर वह संकेत मालिक नहीं समझ पाता, तो वे चिड़चिड़े होते हैं और कई बार यह बढ़ता जाता है। यह खीझ कई बार वे मालिक को काटकर या फिर बाहर किसी और को काटकर उतारते हैं। 

कुत्ता पालते हैं, तो ये उनके संकेत जानना-समझना बेहद जरूरी 
विशेषज्ञों के अनुसार, कुत्तों की भाषा का रहस्य सुलझाने का प्रयास सालफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने दिया था। रिसर्च टीम ने करीब तीन दर्जन कुत्तों पर यह टेस्ट किया था। इसमें उन्होंने इन कुत्तों की मालिकों के साथ रहने की रोज की कुछ डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी। बाद में उस फिल्म टेप का परीक्षण किया गया, जिसमें कई हैरान करने वाली बातें भी सामने आई थीं। भूख लगने, थका हुआ महसूस होने, शारिरिक दिक्कत होने या अटेंशन के लिए वे अलग-अलग तरह की हरकतें करते हैं, जिसे मालिक को समझना जरूर चाहिए। अगर आप कुत्ता पालते हैं, तो यह जानना-समझना बेहद जरूरी है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम 

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी