अजब-गजब रिवाज: मौत के बाद पूरा परिवार खाएगा मृतक के शव का मांस, जलाने के बाद राख का सूप भी पीना होगा

Ajab Gajab: दक्षिण अमरीका, ब्राजिल और वेनेजुएला में एक जनजाति है, जिनकी परंपराएं बिल्कुल अजीब हैं। इनके यहां जब किसी की मौत हो जाती है, तो मृतक के परिजन का उसके शव का मांस खाते हैं। बाद में जलाने के बाद जो राख बचती है, उसका सूप बनाकर पीते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2022 12:55 PM IST

नई दिल्ली। Ajab Gajab: दुनियाभर में तमाम धर्म, जाति, संप्रदाय के लोग रहते हैं। सबकी अपनी परंपराएं हैं और सबके अपने रीति-रिवाज है। कुछ रस्म और परंपरा सुनने, करने और देखने सभी में ठीक लगते हैं, मगर कुछ ऐसी भी परंपराएं होती हैं, जिसे सुनकर लोग न सिर्फ दंग रह जाते हैं बल्कि, यह सोचने पर मजबूर भी कि कोई जिंदा श्ख्स इस तरह का काम कैसे कर सकता है। 

बहरहाल, सब कुछ संभव है और इसी क्रम में आज हम आपको बता रहे हैं कि कैससे दक्षिण अमरीका की एक जनजाति में लोग अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के बाद उनकी राख का सूप बनाकर पी जाते हैं। जी हां, चौंकिए मत ये न सिर्फ राख का सूप पीते हैं बल्कि, मृतक का मांस भी खाते हैं और यह सब वह बड़ी खुशी से करते हैं, जिससे मृतक के प्रति उनका प्रेम व सम्मान दिखे और मरने वाले की आत्मा काे शांति भी मिले। 

Latest Videos

दक्षिण अमरीका, ब्राजिल और वेनेजुएला में रहते हैं यानोमानी समुदाय के लोग
दक्षिण अमरीका की इस जनजाति का नाम है यानोमामी। आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर ये लोग ऐसा क्यों करते हैं। क्या ये निभाना सभी के लिए जरूरी है, तो चलिए आपकी शंकाओं का समाधान कर देते हैं। दरअसल, यानोमामी समुदाय के लोगों को यानम या फिर सेनेमा भी कहा जाता है। इस समुदाय के लोग दक्षिण अमरीका के साथ-साथ ब्राजिल और वेनेजुएला में भी रहते हैं। 

मृतक के प्रति प्रेम और सम्मान दिखाने के लिए शव का मांस खाते है लोग
इस समुदाय के लोग मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान अलग तरह की परंपरा निभाते हैं। इसे एंडोकैनिबेलिज्म कहते हैं। इसमें मृतक के करीब परिजन शव का मांस खाते हैं। वहीं, जो लोगे मृतक के करीबी रहे हैं या फिर मृतक के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित करना चाहते हैं, वे भी शव का मांस खाते हैं। इसके बाद जो शरीर बचता है, उसे जला देते हैं। अब जलने से जो राख निकलता है, उसका सूप बनाकर अंतिम संस्कार में आने वाले लोगों को दिया जाता है। यह सब परंपरा का हिस्सा होता है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

कमाई के चौंकाने वाले तरीके: ब्रेस्ट का पसीना बेचकर ये महिला हर महीने कमा रही करोड़ों

अजीबो-गरीब रस्म: विदाई से पहले पिता करता है यह काम, तब बेटी को भेजता है ससुराल

बाराती आ चुके थे, नाच-गाना, नाश्ता सब हो गया, तभी खबर मिली दुल्हन तो मां बन चुकी है... 

सुहागरात पर बत्ती जाने से परेशान दूल्हा छत पर गया, यहीं उससे हो गई भारी गलती, जानें कमरे में क्या हुआ 

Share this article
click me!

Latest Videos

कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule