कोलकाता में हुई ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर की घटना पर एक कंटेंट क्रिएटर ने रीक्रिएशन वीडियो बनाया है, जिसपर बहस छिड़ गई है। कई लोगों ने कहा काश सही में मां काली आ जातीं।
वायरल न्यूज, kolkata trainee doctor rape murder reenactment viral video । कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर का रेप के बाद मर्डर ने पूरे देश को हिला दिया है। इस घटना पर सोशल मीडिया भी उबल पड़ा है। वहीं अब कुछ क्रिएटिव आर्टिस्ट ने इसे एक्ट करके दिखाया है।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को किया रिक्रिएट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक कंटेंट क्रिएटर को कोलकाता की इस डराने वाली घटना को रिक्रिएट करती दिख रही है। क्लिप में, एक डॉक्टर की भूमिका निभा रही युवती डिनर के साथ काम करती हुई दिखाई दे रही है। वह अपनी माँ से बात करती है, जो उसके लिए चिंता कर रही है। वहीं ये लड़की मां से कहती है, "अस्पताल मेरे लिए बिल्कुल घर जैसा है"।
सोशल मीडिया पर रिएक्रिएट की गई घटना
इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक कंटेंट क्रिएटर को इस भयावह घटना को दोहराते हुए दिखाया गया है। क्लिप में, एक डॉक्टर की भूमिका निभा रही लड़की रात का खाना खाते हुए अपने पेंडिंग काम भी निपटाती जा रही है। वह अपनी माँ से बात करती है, जो उसके बारे में चिंता कर रही हैं। इस पर वह कहती है, इसमें डरने जैसी कोई बात नहीं है। ये अस्पताल भी तो अपने घर जैसा ही है। क्लिप में उसे आराम करने के लिए दूसरे कमरे में जाते हुए दिखाया गया है और वह कहती है, "रात के 2 बजे हैं" (2 बज गए)। इसके बाद अचानक उसके में कोई आता है। वही मदद की गुहार लगाती है। इस बीच ये लड़की मां काली के रूप में भी दिखती है। वीडियो एक इमोशनल मैसेज के साथ खत्म होता है: "अगर डॉक्टर भगवान की तरह है, तो क्या हमने भगवान को मार डाला है ?" ।
काश मां काली आ जातीं…
इस क्लिप पर नेटीजन्स ने जमकर रिएक्ट किया है। कई लोगों ने कहा ऐसे क्राइम को रिक्रिएट भी करना गलत है। दूसरे शख्स ने कहा कि काश, यहां सच में मां काली आ जातीं। कोलकाता में एक जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसके विरोध में 17 अगस्त को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने देशव्यापी हड़ताल बुलाई थी। हड़ताल से पूरे भारत में अस्पतालों और क्लीनिकों में इमरजेंसी सेवाओं पर बहुत असर पड़ा है।
ये भी पढ़ें-
Israel के किसान हैं इतने hi-tech,fish farming में भी है टेक्नालॉजी