गुजरात: गौशाला को बनाया कोविड सेंटर, गाय के दूध और मूत्र से हो रहा इलाज, ऑक्सीजन की भी व्यवस्था

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में गुजरात के बनासकांठा जिले में एक गौशाला में कोविड के रोगियों का इलाज चल रहा है। गांव का नाम टेटोडा है। यहां गौशाला के अंदर कोविड -19 देखभाल केंद्र बनाया गया है। एलोपैथी के अलावा गाय के दूध और मूत्र से बनी आयुर्वेदिक दवाओं से संक्रमण का इलाज किया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2021 7:40 AM IST / Updated: May 10 2021, 02:39 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना महामारी की दूसरी लहर में गुजरात के बनासकांठा जिले में एक गौशाला में कोविड के रोगियों का इलाज चल रहा है। गांव का नाम टेटोडा है। यहां गौशाला के अंदर कोविड -19 देखभाल केंद्र बनाया गया है। एलोपैथी के अलावा गाय के दूध और मूत्र से बनी आयुर्वेदिक दवाओं से संक्रमण का इलाज किया जा रहा है। 

मुफ्त में दिया जा रहा है इलाज

Latest Videos

वेदलक्षन पंचगव्य आयुर्वेद कोविड आइसोलेशन सेंटर नाम की इस जगह पर फ्री में इलाज किया जा रहा है। केंद्र के निदेशक रामरतन महाराज ने कहा कि वे कोविड रोगियों का इलाज करने के लिए पंचगव्य आयुर्वेदिक थेरेपी का इस्तेमाल किया जा रहा है। मरीजों को गोमूत्र, घी और गाय के दूध से बनी दवाइयां दी जाती हैं। उन्हें गोबर से बनी खाद के साथ उगाया गया अनाज भी दिया जाता है।

ऑक्सीजन के लिए क्या व्यवस्था?

महाराज ने कहा कि वातावरण में ऑक्सीजन का लेवल बनाए रखने के लिए हवन और पूजाकिए जाते हैं। जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल 80 तक गिर जाता है उन्हें कोविड सेंटर में प्राथमिकता के आधार पर भर्ती किया जाता है। यहां मेडिकल ऑक्सीजन भी है। आइसोलेशन सेंटर में एक एलोपैथिक डॉक्टर, एक आयुर्वेदिक डॉक्टर और पांच नर्सें हैं जो मरीजों को स्वस्थ्य करने के लिए लगातार लगी रहती है। केंद्र का मानना ​​है कि एलोपैथी के साथ आयुर्वेदिक उपचार करने से ज्यादा फायदा होगा। मरीजों के कमरों को ठंडा रखने के लिए चारों ओर घास लगाई गई हैं। 

गौशाला में 5 हजार गायें हैं

गौशाला में 5,000 गायें हैं, जिनमें से 90 दूध देती हैं। केंद्र में 50 बेड हैं और वर्तमान में 40 पर मरीज हैं। अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल के सहायक अधीक्षक डॉक्टर राकेश जोशी ने कहा, इस तरह के केंद्र उन लोगों के लिए सही है जिनमें हल्के कोविड -19 के लक्षण हैं। हालांकि, गौशाला में जिन आयुर्वेदिक से कोविड रोगियों का इलाज किया जा रहा है वह एलोपैथिक की जगह नहीं ले सकता है। डॉक्टर तालगानी पारेख ने कहा कि गौशाला में आइसोलेट करना उन रोगियों के लिए फायदेमंद हो सकता है जिन्हें घर पर आइसोलेट नहीं किया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि गंभीर मामलों का इलाज केवल एक डॉक्टर के जरिए ही किया जाना चाहिए।

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma