वायरल न्यूज । ऑनलाइन पेमेंट के साथ धोखाधड़ी भी बढ़ती जा रही है। बस एक चूक और आपकी गाढ़ी कमाई पर डाका पड़ जाता है। ठगी करने वाले इतने लुभावने ऑफर देते हैं कि आम आदमी उनके झांसे में आ जाता है। एक युवक ने ठगी का ऐसा ही एक वीडियो शेयर करके लोगों को आगाह किया है।
ऑनलाइन ठगी का नया तरीका
दरअसल इस समय एक नए टाइप का यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) घोटाला उभर रहा है, जो पूरी प्लानिंग के साथ यूजर्स को निशाना बनाके उनके खाते से रकम उड़ा देता है। एक जागरूक यूपीआई यूजर ने इस प्रायोजित ठगी का वीडियो शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि लोभ कैसे आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
A new way of scam has been introduced in the market.. pic.twitter.com/5yJkmBvD2a
रकम क्रेडिट करने के लिए पिन की जरुरत नहीं
एक्स पर @सिंपलमैन के अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो कॉल करने वाला शख्स खुद को बैंक का रिप्रेजेंटेटिव बताता है। कॉल करने वाले ने दावा किया कि आपको 8999 रुपए क्रेडिट करने हैं। इसके लिए सत्यापन की जरुरत है। इसके लिए उन्हें कुछ फॉर्मेल्टी करना पड़ेगी और उसे एक खास वेबसाइट पर जाने के लिए कहा जाता है। यूजर बताए गए रूल्स को फॉलो करता है।
यूपीआई यूजर ने ठग को दिखाया आइना
कॉल करने वाले कहता है कि वेबसाइट पर उन्हें 8,999 रुपये का यूपीआई द्वारा पेमेंट करने के लिए अपना यूपीआई पिन दाखिल करना होगा। इसके बाद यूजर तत्काल अलर्ट हो जाता है। वो सवाल करता है कि अमाउंट क्रेडिट करने के लिए पिन की जरुरत नहीं होती। वो शंका जाहिर करता है, लेकिन कॉल पर मौजूद ठग उसे पूरा भरोसा दिलाने की कोशिश करता है कि ये पैसा आपको क्रेडिट होगा। हालांकि यूपीआई यूजर इस ऑनलाइन ठग को अपनी भाषा में समझा देता है कि वो इस जालसाजी में फंसने वाला नहीं है।
ये भी पढ़ें -
Viral Pic : बांग्लादेशी भीड़ के खिलाफ रणचंडी बनी हिंदू बेटी