सार
वायरल न्यूज, viral photo bangladesh hindu woman with sickle । बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के मद्देनजर, सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एक हिंदू महिला की हाथ में हंसिया लिए हुए तस्वीर वायरल हो रही है। बीच सड़क बाल खोले खड़ी ये महिला एकदम रणचंडी की तरह नजर आ रही है। इसके आसपास एकदम सन्नाटा पसरा हुआ है। पास ही में एक जोड़ी उल्टी चप्पल जरुर पड़ी हुई है।
सोशल मीडिया पर महिला की इस तस्वीर को मां काली से कम्पेयर किया जा रहा है। बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद हिंदूओं के खिलाफ हिंसा जारी है। कई मंदिरों को आग लगा दी गई है। वहीं बहू बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में इस महिला की दिलेरी की जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि तस्वीर कहां की है, ये महिला कौन है, इस बारे में कोई कंफर्मेशन नहीं दी गई है।
हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर उतारू भीड़
रिपोर्टों के मुताबिक, राजनीतिक उथल-पुथल शुरू होने के बाद से सैकड़ों हिंदू घरों, व्यवसायों और मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है। बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद (Bangladesh Hindu Buddhist Christian Unity Council ) ने बताया कि 200-300 हिंदू संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है और 15-20 मंदिरों पर हमला किया गया है। हालांकि कोई मौत नहीं हुई है, कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं। हिंदुओं को कोई भी सरकारी मदद नहीं मिल पा रही है। पुलिस भी कोई सहयोग नहीं कर रही है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताई चिंता
इस बीच भारत सरकार ने हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हमलों पर गहरी चिंता जताईहै, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "विशेष रूप से चिंता की बात यह है कि अल्पसंख्यकों, उनके व्यवसायों और मंदिरों पर भी कई स्थानों पर हमले हुए हैं।" इस हिंसा के जवाब में, भारत ने बांग्लादेश में अपने दूतावास और Consulates से गैर-जरूरी कर्मचारियों और उनकी फैमिली को हटाया गया है।