स्किन का रंग बदलने की जिद पर क्यों अड़ी 5 साल की मासूम? बेटी की बातें सुन टूट गई मां-WATCH

Published : Dec 17, 2025, 05:54 PM IST
स्किन का रंग बदलने की जिद पर क्यों अड़ी 5 साल की मासूम? बेटी की बातें सुन टूट गई मां-WATCH

सार

5 साल की एक बच्ची सहपाठियों द्वारा रंगभेद का शिकार होने पर रो पड़ी। उसकी माँ ने जागरूकता फैलाने और बेटी का हौसला बढ़ाने के लिए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो को लोगों का भारी समर्थन मिला।

सबसे पहले तो, इस दुनिया में हर कोई खूबसूरत है, भगवान की बनाई किसी भी चीज़ में कोई कमी नहीं होती। वैसे ही, इंसान की ज़ुबान में हड्डी नहीं होती। इसलिए, सच्ची सुंदरता कभी-कभी आँखों से दिखाई नहीं देती। खैर, ये सब तो भूमिका है, लेकिन यहाँ एक छोटी बच्ची ने ऐसे फूट-फूट कर रोया है कि किसी का भी दिल पसीज जाए। उसके रोने की वजह हैं उसके साथ पढ़ने वालों की बातें और उससे पैदा हुई हीन भावना। तो चलिए, जानते हैं कि आखिर वो क्यों रो रही है, ये रही पूरी कहानी...

अपने रंग को लेकर माता-पिता के सामने फूट-फूटकर रोई मासूम

वह एक प्यारी सी छोटी बच्ची है, जिसका रंग आम भारतीय जैसा गेहुंआ है। वह इतनी भी बदसूरत नहीं है कि उसे कोई ताना मारे, लेकिन उसका रंग पश्चिमी लोगों की तरह दूध जैसा गोरा भी नहीं है। पर उसके साथियों की बातों ने उसके मन में यह हीन भावना भर दी है कि वह बदसूरत है। जी हां, 5 साल की एक बच्ची अपने माता-पिता के सामने यह कहते हुए फूट-फूट कर रो पड़ी कि उसका रंग अच्छा नहीं है, वह बदसूरत है। उसने अपनी माँ के सामने रोते हुए कहा कि उसके सहपाठियों का रंग बहुत गोरा है, पर उसका रंग वैसा नहीं है, उसका रंग सांवला है।

इतनी प्यारी बच्ची रो क्यों रही है? वजह शॉकिंग है…

बच्ची की मां ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। यह वीडियो दिखाता है कि कैसे स्कूलों में छोटे बच्चे रंगभेद का शिकार हो रहे हैं, जिसे लेकर लोगों में भारी गुस्सा है। वीडियो देखने वाले कई लोगों ने सवाल किया है कि वह इतनी प्यारी है, तो रो क्यों रही है? वीडियो में मां अपनी बेटी को शांत करने की कोशिश करती दिख रही है, जो अपने रंग को लेकर हीन भावना से ग्रस्त है। वह कहती हैं, 'इस दुनिया में पैदा हुआ हर इंसान अलग होता है। सब एक-दूसरे से अलग हैं, इसमें रोने वाली क्या बात है?'

angel_hope333 नाम के यूजर ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा, 'एंजेल सिर्फ 5 साल की है। पिछले 2 सालों में यह 5वीं बार है जब मेरी बेटी कह रही है कि दूसरे बच्चे उसे बदसूरत कहते हैं और वह खुद से नफरत करती है। यह सुनकर मेरा दिल टूट गया है। कैमरा ऑन करने से पहले, मैंने उसे एक घंटे से ज़्यादा समझाने की कोशिश की, लेकिन वह शांत नहीं हुई। उसे बहुत गहरी चोट पहुची थी। वह गोरा दिखने के लिए के-पॉप के एक कैरेक्टर जैसी ड्रेस पहनना चाहती थी। जब मैंने उसे दूसरे कपड़े खरीदने की बात कही, तो वह रोने लगी।

जिद पर अड़ी बच्ची, कहा- मेरा रंग बदलो, तभी मैं कपड़ा पहनूंगी

वह रोने लगी कि जब तक उसका रंग नहीं बदल जाता, वह ऐसे कपड़े नहीं पहनेगी। मैंने यह वीडियो उसके प्रिंसिपल को दिखाने के लिए बनाया था, लेकिन प्रिंसिपल छुट्टी पर थे, इसलिए मैंने उसकी टीचर को दिखाया। उन्होंने कहा कि वे उसके लिए कुछ अलग प्लान करेंगे। मैंने उसे दो प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन दिलाने की कोशिश की, लेकिन वहाँ बहुत ज़्यादा डिमांड होने की वजह से उसे वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया। मैंने एक और नए स्कूल में भी पूछा, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और उसे सीट नहीं मिली। वह बहुत सदमे में थी।

बेटी की ये बातें सुन मानसिक रूप से टूट गई मां

मुझमें और सब्र नहीं था, इसलिए मैं इसे यहां पोस्ट कर रही हूं। क्योंकि मैं यहां लोगों के कमेंट्स के ज़रिए उसे यह यकीन दिलाना चाहती हूं कि वह कितनी खूबसूरत है। लेकिन मैंने यह उम्मीद नहीं की थी कि उसे इतना प्यार मिलेगा। मैं चाहती हूं कि माता-पिता अपने बच्चों को अच्छा अनुभव देने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें। कुछ बातें किसी की ज़िंदगी बर्बाद कर सकती हैं। यह सही नहीं है। जब मैं 5 साल की थी, तो मैंने भी ऐसी ही समस्या का सामना किया था। यह बहुत दर्दनाक होता है। मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी के साथ भी ऐसा हो। मुझे समझ नहीं आ रहा कि उसे क्या कहूं। इस घटना से मैं मानसिक रूप से टूट गई हूँ। इसलिए, आप लोग यहाँ उसके लिए कमेंट करें, ताकि मैं वे कमेंट्स उसे दिखा सकूँ,' उस माँ ने सोशल मीडिया पर बहुत भावुक होकर लोगों से अपील की है।

वीडियो देखकर कई लोग भावुक हो गए और उन्होंने बच्ची को सांत्वना दी। कई लोगों ने कमेंट करके कहा, 'बेटा, तुम बहुत सुंदर हो।' साथ ही, कई लोग वीडियो देखकर इमोशनल हो गए। इस वीडियो के बारे में आपकी क्या राय है, कमेंट करके बताएं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मंगलसूत्र पहनते ही ऑफिस के काम में जुट गई दुल्हन, हनीमून पर की 3 घंटे मीटिंग
दुबई में 25 लाख का बिरकिन बैग छोड़ गई महिला, लौटने पर जो दिखा उसने चौंका दिया! Video