Lionel Messi को देखने क्रेजी हुए फैंस, वीडियो में देखें स्टेडियम में कैसे हुआ बखेड़ा

Published : Dec 13, 2025, 03:27 PM ISTUpdated : Dec 13, 2025, 03:37 PM IST
lionel messi

सार

Lionel Messi के वेलकम के लिए पूरी रात फैंस सड़कों पर जमे रहे। वे  स्टार की एक झलक के लिए बेहद एक्साइटेड थे। वहीं जब वे स्टेडिटम पहुंचे तो फैंस को उम्मीद थी कि वे ग्राउंड पर अभिवादन करेंगे। लेकिन ऐसा ना होने पर दर्शकों ने स्टेडियम में जमकर गदर मचाया। 

Lionel Messi Arrives Kolkata: स्टार फुटबॉलर "GOAT इंडिया टूर" के तहत भारत में हैं, साल 2011 के बाद ये उनकी पहली भारत यात्रा है। वहीं कोलकाता में आधी रात करीब 3 बजे सड़कों पर दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलर मेसी के यहां पहुंचने से फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए। उन्हें देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, मेसी का स्वागत करने के लिए दर्शकों का पागलपन देखने लायक था। 

लियोनेल मेसी के GOAT इंडिया टूर 2025 से फैंस उत्साहित

अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने शनिवार को चार शहरों का GOAT इंडिया टूर 2025 शुरू कर दिया है। बार्सिलोना के इस दिग्गज खिलाड़ी के आने का समय सुबह 2:26 बजे था, ठंडे मौसम में भी सड़कों पर चारों तरफ नारे, झंडे और पूरे जोश के साथ उनका स्वागत करने के लिए  होटल औऱ सड़क पर लोग जमा थे। फैंस अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक पाने के लिए दौड़ लगा रहे थे। 

एक बड़ा काफिला मेसी को उनके होटल तक ले गया, जहां फैंस की भीड़ बैनर लेकर उनका इंतज़ार कर रही थी। हालांकि, सुरक्षा कारणों से, मेसीको सुबह करीब 3:30 बजे पिछले दरवाज़े से होटल में ले जाया गया। बता दें कि फुटबॉलर अपने पुराने स्ट्राइक पार्टनर लुइस सुआरेज़ और अर्जेंटीना के टीममेट रोड्रिगो डी पॉल के साथ भारत आए। मेसी की एक झलक पाने के लिए जिस तरह फैंस बेकरार थे, उसके कई वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।

 

 

मेघालय से एक फैन मेस्सी की एक झलक पाने के लिए कोलकाता आई। उसने ANI को बताया कि उसने इस दौरे के लिए पैसे बचाए थे। उसने कहा, "हम मेघालय से हैं। हम बहुत उत्साहित हैं। हम मेसी के बहुत बड़े फैन हैं। हम बहुत खुश हैं..."एक और फैन ने कहा, "मैं बहुत एक्साइटेड हूं। यह एक सपना सच होने जैसा है, सच में जादुई। अगर भगवान चाहेंगे, तो मैं उनसे ज़रूर मिल पाऊंगा।" वहीं स्टेडियम के गेट पर भी फैंस का भारी जमावड़ा देखा गया। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।   

 

 

फुटबॉल प्रेमियों ने मचाया जमकर गदर

 कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में दिग्ग्ज फुटबॉलर लियोनेल मेसी को देखने आए फैंस शो ऑर्गेनाइजर से नाराज हो गए। दरअसल, फैंस को उम्मीद थी कि मेसी जब स्टेडियम में आएंगे तो अपने कुछ पसंदीदा किक जरुर लगाएंगे। वे कई सारी ख्वाहिशें लेकर यहां पहुंचे थे। लेकिन वे फुटबॉलर को देख पाते, इससे पहले ही उनका प्रोग्राम खत्म हो गया। 

यहां मौजूद दर्शकों के मुताबिक मेसी कुछ मिनट के लिए स्टेडियम के अंदर आए, लोग उन्हें देख पाते इससे पहले ही वे फुर्र हो गए, इसके बाद तो स्टेडियम में मौजूद फैंस तैश में आ गए, उन्होंने स्टेडियम में जमकर तोड़फोड़ मचाई। उत्पाती लोगों ने पानी की बॉटल और दूसरा सामान स्टेडिटम में फैंकना शुरु कर दिया। देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उन्होंने यहां लगे कई होर्डिंग को भी तोड़ डाला।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

लोडेड ट्रक पर चढ़ ड्राइवर ने खुद पर डाला डीजल, वायरल वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर
आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम