लोडेड ट्रक पर चढ़ ड्राइवर ने खुद पर डाला डीजल, वायरल वीडियो में दिखा खौफनाक मंजर

Published : Dec 13, 2025, 01:33 PM IST
truck driver pours diesel

सार

मध्य प्रदेश सीमा अमरावत घाट पर ट्रक ड्राइवर पर 4500 रु का चालान काटने से उसने गुस्से में डीजल डालकर आत्मदाह की धमकी दी।इसका वीडियो वायरल होने पर यूजर्स ने यातायात पुलिस महकमे पर निशाना साधा है। 

Driver Climbed on Truck Poured Diesel on Himself: मध्य प्रदेश की सीमा पर अमरावत घाट पर एक हैरतअंगेज घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक ट्रक ड्राइवर को आरटीओ अधिकारियों ने बिना लाइसेंस या वाहन के कागजात चेक किए ही 4500 रुपये का चालान काट दिया। गुस्से में आया ड्राइवर ट्रक पर चढ़ गया, खुद पर डीजल डाल लिया और आत्मदाह की धमकी देने लगा।​

पुलिस से परेशान ट्रक ड्राइवर ने खुद पर डाला डीजल

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि ड्राइवर ट्रक की छत पर खड़ा होकर चिल्ला रहा है। वह बार-बार कहता नजर आता है कि उसके सारे कागजात सही हैं, फिर भी बिना जांच के जुर्माना लगाया गया। आसपास भीड़ जमा हो गई, लोग वीडियो बनाते रहे। स्थानीय लोग बताते हैं कि अमरावत घाट पर ट्रक चेकिंग के दौरान अक्सर ऐसे हालात बन जाते हैं। वहीं ड्राइवर का सीधा आरोप है कि आरटीओ टीम ने मनमाने ढंग से चालान काटा, जिससे उसे बहुत नुकसान हुआ है।

ईंधन के बढ़ते दामों ने ट्रक ऑपरेटर की बढ़ाई मुश्किलें

यह घटना 12 दिसंबर 2025 को हुई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। इंस्टाग्राम, एक्स और रेडिट पर लाखों व्यूज आ चुके हैं। कई यूजर्स ने इसे ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ होने वाली रोजाना की कार्रवाई बताया है। ट्रांसपोर्ट मालिकों का कहना है कि महंगाई और ईंधन के बढ़ते दामों के बीच परेशान करने वाले चालानों से ड्राइवरों की जिंदगी मुश्किल हो रही है। हालांकि इस मुद्दे को लेकर ट्रांसपोर्टर कई बार हड़ताल कर चुके हैं। लेकिन मामला हमेशा सिफर ही रहा है।

वीडियो तेजी से वारल हो रहा है, हो सकता है कि प्रशासन तक भी ये क्लिप पहुंच गई हो, लेकिन फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन स्थानीय पुलिस ने ड्राइवर को समझा बुझाकर उतारा। वहीं ड्राइवर ने भी खुदकुशी की बात को गलत मानकर माफी मांग ली। लेकिन इस वीडियो ने सिस्टम की खामियों को उजागर कर दिया है। इस बीच ट्रक ड्राइवर यूनियनों ने जांच की मांग की है।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम
MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो