महिला के कान को घर समझकर अंदर घुस गया केकड़ा, वायरल वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ

Published : Apr 01, 2022, 12:35 PM IST
महिला के कान को घर समझकर अंदर घुस गया केकड़ा, वायरल वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ

सार

क्या हो अगर किसी महिला के कान में जिंदा केकड़ा (Live Crab in Ear) घुस जाए, आपके सोचकर रोंगटे खड़े हो गए होंगे, मगर उस महिला का हाल सोचिए क्या हुआ होगा, जिसके कान में समुद्र में नहाते (Swimming in Sea) समय केकड़ा घुस गया। इस केकड़े ने महिला का क्या हाल क्या यह सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल वीडियो (Viral Video) में देखिए।   

नई दिल्ली। अगर आपका दिल कमजोर है, खतरनाक वीडियो (Weird Video) और दृश्य देखने में डर  लगता है, तो यह खबर पढ़ने से पहले सतर्क हो जाएं और दिल को मजबूत कर लें। यह खबर एक ऐसी लड़की के बारे में है, जिसके कान में जिंदा केकड़ा (Live Crab) घुस गया। लड़की परेशानी में थी, तड़प रही थी और यह सिलसिला तब तक चला, जब तक केकड़े को बाहर नहीं निकाल दिया गया। 

हैरानी इस बात की भी है कि केकड़ा कान (Live Crab in Ear) से बाहर आने के बाद भी जिंदा था और जमीन पर गिरने के बाद जान बचाते हुए तुरंत भाग निकला। हुआ दरअसल कुछ यूं कि समुद्र में तैरने (Snorkelling) गई महिला के कान में अचानक एक केकड़ा घुस गया। गनीमत यह रही कि केकड़े का आकार छोटा था, लेकिन महिला के कान में जाकर उसने उसे तड़पा दिया। बहरहाल इस खबर से यह सीख भी मिलती है कि समुद्र में नहाना खतरे से खाली नहीं। अगर नहा रहे हैं तो पूरी सावधानी बरतिए। 

यह भी पढ़ें: सरकारी बस में सफर कर रहे मुर्गे का कटा टिकट, जाने फिर क्या हुआ   

केकड़ा नुकसान पहुंचाता तो महिला बहरी भी हो सकती थी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला के कान में केकड़ा घर अपना समझकर पहुंच गया। महिला दर्द से कराह रही थी। हालांकि, केकड़े का साइज छोटा था और उसने कान में ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया। कान में केकड़े के काटने और नुकसान पहुंचाने से महिला बहरी भी हो सकती थी। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिकटॉक पर शेयर किया गया है। 

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में हालात बदतर! नागरिकों के लिए चप्पल की हो गई कमी, जानें क्या हो रही अजीब अपील   

जमीन पर गिरते ही तेजी से भागता है केकड़ा 
इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति चिमटी की मदद से महिला के कान से केकड़े को बाहर निकालता दिख रहा है। काफी कोशिशों के बाद कान से जब केकड़ा बाहर आता है, तो उसे देखकर हर कोई चौंक जाता है। बाहर आते ही केकड़ा जमीन पर गिरता है और तेजी से भागता है। वीडियो में दिए गए कैप्शन के अनुसार, यह मामला प्यूर्टो रिको के सैन जुआन का है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

शख्स ने जिस पालतू कुत्ते को घर की हिफाजत के लिए रखा, वही बेटी को नोच-नोचकर खा गया  

शादीशुदा महिलाओं ने पुलिस से की शिकायत, कहा- यह हमें एक खास ऑफर देता है  

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH