स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला को हंगामा करते हुए देख पुलिस को खबर दी गई। जब महिला ने पुलिस को अपने पास आते देखा तो वह मौके से भाग खड़ी हुई।
मुंबई. पुणे के तिलक रोड इलाके में उस वक्त लोगों की भीड़ लग गई, जब एक महिला नशे की हालत में रोड पर ही लेट गई। आने-जाने वाली सभी गाड़ियां रुक गईं। भारी ट्रैफिक जाम लग गया। नशे में धुत महिला कभी रोड पर लेट जाती तो कभी उठ कर जोर-जोर से चीखने चिल्लाते लगती। वहां मौजूद लोगों ने महिला का हंगामा करते हुए वीडियो बना लिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर महिला का हंगामा करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि रोड पर महिला लेटी हुई है। पास से ही कुछ गाड़ियां भी गुजर रही हैं। ड्राइवर उस एक तरफ जाने के लिए कहते है। लेकिन वह हिलती नहीं है। घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे हीराबाग चौक की है।
पुलिस को देख भाग खड़ी हुई महिला
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला को हंगामा करते हुए देख पुलिस को खबर दी गई। जब महिला ने पुलिस को अपने पास आते देखा तो वह मौके से भाग खड़ी हुई।
पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे हीराबाग के पास हुई। कुछ लोगों ने फोन कर बताया कि एक महिला नशे की हालत में हंगामा कर रही है। इसके बाद हम मौके पर पहुंचे। लेकिन जैसे ही हम वहां पहुंचे, महिला हमें देख वहां से भाग खड़ी हुई। अभी तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।
इसी हफ्ते कोंढवा पुलिस ने रविवार को 35 साल की महिला के खिलाफ आवारा कुत्ते को अपनी कार से कुचलने के आरोप में केस दर्ज किया था। हादसे के बाद कुत्ता 30 मिनट तक वहीं दर्द से कराहता रहा। महिला उसे हॉस्पिटल भी नहीं ले गई। कुत्ते ने वहीं पर दम तोड़ दिया।
सोशल मीडिया पर लोगों ने पूछा- कहां जा रही हमारी युवा पीढ़ी
वीडियो देखकर ट्विटर पर लोगों ने लिखा, क्या ये नशे में है या फिर मेंटर हेल्थ इश्यू है। वहीं प्रसाद नाम के यूजर ने लिखा, महत्वपूर्ण सवाल ये है कि महिला सेफ है या नहीं। आखिर कोई व्यक्ति इसे घर पहुंचाने ले गया या नहीं। एक यूजर ने लिखा, कहां जा रही है हमारी युवा पीढ़ी।