पायलटों से जुड़ा एक सर्वे महिंद्रा ने ट्विटर पर किया पोस्ट, यूजर्स बोले- आप ट्रेन से चलना शुरू कर दो

बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक सर्वे रिपोर्ट पोस्ट की है, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें सलाह देनी शुरू कर दी है कि वे आगे से फ्लाइट के बजाय ट्रेन में ही सफर करें। 

मुंबई। मशहूर उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अपने शानदार और कई इंस्पायरिंग, फनी, इमोशनल या सीरियस इश्यु पर वीडियो, फोटो या कंटेंट पोस्ट करने के लिए सुर्खियों में रहते हैं। वे अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के साथ जीवन के लक्ष्य और दूसरी चीजों को भी शेयर करते हैं। हालांकि, गुरुवार को उन्होंने एक एनजीओ की ओर से किए गए सर्वेक्षण को पोस्ट किया है। 

इस सर्वेक्षण रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब 66 प्रतिशत पायलट उड़ान के दौरान झपकी लेते हैं। महिंद्रा के इस ट्वीट ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वहीं, उनके फॉलोअर्स ने अब उद्योगपतियों और व्यवसाइयों को फ्लाइट के बजाय ट्रेन पकड़ने की सलाह दी है। पिछले महीने जारी एक सर्वेक्षण में बताया गया था कि ज्यादातर पायलट उड़ान के दौरान कॉकपिट में सोते हैं। 

Latest Videos

 

 

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने कहा, बहुत अच्छा, उड़ान भरने से पहले मुझे इतना ही पढ़ना जरूरी था। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद जहां कुछ ट्विटर यूजर्स ने चिंता जताई है, वहीं कुछ यूजर्स ने इस पर फनी रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने ट्वीट में लिखा, चिंता नहीं करें सर, ऑटो पायलट असल पायलटों से बेहतर काम करता है। यह एक फैक्ट है। दूसरे यूजर ने लिखा, इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि ट्रेनें सबसे अच्छी हैं। पोस्ट के कमेंट बॉक्स में तीसरे यूजर ने लिखा, यह सामान्य बात है और इसे थकान के दौरान झपकी लेना कहा जा सकता है। वैसे, जब तक कोई जाग रहा है, तब तक कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। 

सोते हुए पायलटों ने फ्लाइट की लैंडिंग मिस कर दी थी 
हालांकि, यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी दुनियाभर में पायलटों के कॉकपिट में उड़ान के दौरान सोने की घटनाएं सामने आती रही हैं। बीते अगस्त महीने में एविएशन हेराल्ड की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इथोपियाई एयरलाइंस के दो पायलट सूडान के खार्तूम से इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा के लिए उड़ान भरे और बाद में सो गए, जिससे उनकी तय एयरपोर्ट पर लैंडिंग मिस हो गई। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर यानी एटीसी ने अलर्ट तब जारी किया, जब फ्लाइट संख्या ET343 एयरपोर्ट के पास पहुंच गई, मगर उसने लैंडिंग पोजिशन नहीं ली और न ही ऐसी कोई एक्टिविटी दिखाई। जब विमान रनवे के ऊपर से चला गया, जहां इसे उतरना था, तब ऑटो पायलट मोड डिस्कनेक्ट हो गया और इसके बाद अलार्म बज गया, जिससे पायलटों को जागना पड़ा। 

खबरें और भी हैं.. 

वो 16 देश जहां बुर्का नहीं पहन सकतीं महिलाएं, वो 5 देश जहां नहीं पहना तो मिलेगी सजा 

क्या है हिजाब, नकाब, बुर्का, अल-अमीरा और दुपट्टा, कैसे हैं एक दूसरे से अलग, पढ़िए डिटेल स्टोरी 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'