
ट्रेंडिंग डेस्क. ब्रिटेन में रहने वाले एक गेमर ने दोस्तों को इम्प्रेस करने के लिए एक दर्जन एनर्जी ड्रिंक्स 10 मिनट में गटक लिए। उसके बाद ऐसा भयानक अंजाम हुआ कि इस शख्स की जान पर बन आई। जेएस नाम के गेमर की कहानी ब्रिटेन के डॉ. बर्नार्ड ने अपने यूट्यूब पेज पर शेयर की है। उन्होंने बताया कि कैसे इस शख्स की आंतें खुद को खाने लगी थीं।
दोस्तों को कर रहा था इंप्रेस
डॉ. बर्नार्ड ने बताया कि 36 साल के इस गेमर ने अपने काम के दौरान दोस्तों को इम्प्रेस करना चाहा और एक के बाद एक 12 एनर्जी ड्रिंक गटक गया। ऐसा करते ही उसे कुछ अजीब लगने लगा। उसके दिल की धड़कन काफी तेज हो चुकी थी, उसे लगा कि ये कैफीन का असर है। तभी उसे कमर में अचानक तेज दर्द शुरू हुआ। उसने दर्द से बचने के लिए एक ड्रिंक शराब का भी पी लिया, लेकिन उसकी स्थिति और ज्यादा बिगड़ने लगी। उसने तुरंत उल्टी करना शुरू कर दिया।
आंतों ने खुद को खाना शुरू किया
खराब हालत के बावजूद गेमर जेएस ने हॉस्पिटल जाने से पहले एक दिन का इंतजार किया। जब वह खाने-पीने के लायक भी नहीं रहा तब उसने अस्पताल का रुख किया। अस्पताल पहुंचते ही उसने नर्स के जूतों पर उल्टी कर दी। शर्म के मारे में वह डॉक्टर्स को ये नहीं बता रहा था कि उसने दोस्तों को इंप्रेस करने के लिए कितनी बड़ी मूर्खता कर ली है। लेकिन डॉक्टर्स को जल्द ही पता चल गया कि उसके साथ क्या हो रहा था। डॉक्टर्स को पता चला कि इस शख्स की आंतों ने खुद को खाना शुरू कर दिया है। ये सब एनर्जी ड्रिंक्स की वजह से हो रहा था।
इस वजह से हो रहा था ऐसा
शरीर में एक दर्जन एनर्जी ड्रिंक्स की वजह से गए अत्यधिक कैफीन, शक्कर और अन्य केमिकल्स की वजह से इस शख्स की आंतें गल रही थीं। डॉक्टर्स ने बताया कि ये एक्यूट पैंक्रियाइटिस (acute pancreatitis) था, जिसकी वजह से उसकी आंत खुद को खत्म करने लगी थी। इससे इस शख्स की जान पर खतरा बन गया था लेकिन डॉक्टर्स ने एंटीबायोटिक्स देकर स्थिति को नियंत्रित किया। कुछ दिनों में 36 वर्षीय जेएस ठीक होकर अपने घर लौट गया पर ये घटना उसके जीवन की सीख बन गई। वहीं डॉक्टर बर्नार्ड ने कहा कि अगर आप भी अत्यधिक एनर्जी ड्रिंक्स का सेवन करते हैं, तो आपके लिए भी ये खतरे की घंटी है।
यह भी पढ़ें : अब कड़वी नहीं स्वादिष्ट बनेगी बीयर, बेल्जियन साइंटिस्ट्स की अनोखी खोज
ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ्ने के लिए यहां क्लिक करें...
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News