Viral Video: पत्नी संग मेट्रो के सफर को यादगार बनाना चाहता था पति, चुपके से खींची फोटो यूजर्स के दिल को छू गई

Published : Jun 12, 2022, 04:41 PM ISTUpdated : Jun 12, 2022, 04:56 PM IST
Viral Video: पत्नी संग मेट्रो के सफर को यादगार बनाना चाहता था पति, चुपके से खींची फोटो यूजर्स के दिल को छू गई

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो किसी ने चुपके से मेट्रो में बनाया है और यह उस शख्स का वीडियो शूट किया गया है, जो चुपके से अपनी पत्नी के साथ सेल्फी क्लिक कर रहा था।  

नई दिल्ली। एक शख्स से किसी दूसरे शहर से दिल्ली आता है। साथ में पत्नी भी है। मेट्रो में बैठता है। पत्नी के साथ इस सफर को यादगार बनाना चाहता है। अपनी यादों में संजो कर रखना चाहता है। मगर ऐसे कि बगल में बैठी पत्नी को भी इसकी भनक न लगे। उसकी तरफ से अपनी कोशिश तो बेहतर थी, मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 

असल में शख्स ने फोटो तो बड़े ही ऐहतियात से खींची थी, मगर उसे नहीं पता था कि उसकी जासूसी कोई और भी कर रहा है और वहीं इसका वीडियो बना रहा है। शख्स के सेल्फी खींचने के प्रयास का किसी ने वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है। 

 

 

लगातार वायरल हो रहा यह वीडियो, साढ़े 16 लोग से ज्यादा लोग देख चुके 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 16 लाख 51 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को लाखों लोगों ने पसंद किया है, जबकि हजारों दिलचस्प कमेंट इस पर आ चुके हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी पत्नी के साथ मेट्रो में बैठा है। वह पत्नी को बिना बताए चुपके से इस पल को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करना चाहता है। 

शख्स को पता भी नहीं था कि मेट्रो में उसकी प्राइवेसी नहीं बच सकती 
एक-दो बार के प्रयास के बाद वह फोटो खींच भी लेते हैं, मगर उन्हें क्या पता था कि सार्वजनिक जगह पर किया जा रहा यह प्रयास उनकी प्राइवेसी को नहीं बचा पाएगा। कुछ ही देर में वह वायरल हुए और ऐसा कि आज वीडियो पोस्ट हुए छह दिन बाद भी यह सिलसिला जारी है। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, भगवान इन दोनों की जोड़ी को हमेशा बनाए रखे। एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- नसीब वालों को ही मिलता है ऐसा प्यार।

हटके में खबरें और भी हैं..

15 दिन के कलेजे के टुकड़े को बेचकर एक मां ने खरीदा फ्रीज, कूलर, वाशिंग मशीन, टीवी और बाइक

सांड को पसंद नहीं आया सड़क पर खुलेआम लड़की का डांस करना, वायरल वीडियो में देखिए क्या किया उसके साथ

लेह के रेत में खड़ी यह SUV सोशल मीडिया पर आखिर क्यों हो गई वायरल?

कबाब ने ली मॉडल की जान, डॉक्टर बोले- सिर्फ 9 मिनट की देरी पड़ गई भारी 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो