
अक्सर लोग अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए खान-पान का विशेष ख्याल रखते हैं। डाइटीशियन से अपनी डाइट के लिए सलाह लेते हैं। बताया ये भी जाता है कि रोजाना रेड वाइन पीने से आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। इससे आपकी त्वचा में निखार आता है। लेकिन, ये अभी तक किसी ने भी नहीं सुना होगा कि पेशाब पीने से किसी का स्वास्थ्य ठीक हो सकता है वो भी खुद का। ये खबर आपको थोड़ा चौंका सकती है लेकिन एक शख्स ने दावा कि उसने खुद का पेशाब पीकर डिप्रेशन से मुक्ति पा लिया है।
खुद की पेशाब पीना पसंद करता है शख्स
जी न्यूज ने डेली मेल की खबर के हवाले से लिखा कि ब्रिटेन स्थित हैम्पशायर के फार्नबोरफ (Farnborough, Hampshire) में एक हैरी मेटाडीन नाम का शख्स रोजाना खुद की पेशाब पीता है। उसे ये पीना पसंद भी है उसका दावा है कि ये उसे अच्छा महसूस करवाता है, इसलिए शख्स अपनी पेशाब का हर दिन सेवन करता है। इतना ही नहीं, हैरी का दावा है कि इसमें एंटी एजिंग के गुण पाए जाते हैं, जिसके कारण बॉडी मॉइस्चराइज भी होती है।
शख्स ने बताया पेशाब पीने के फायदे
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 33 साल का ये शख्स हर दिन 200ML एज्ड यूरिन का सेवन करता है। एज्ड यूरिन वो होता है, जो कुछ हफ्ते या एक महीने पुराना पेशाब हो सकता है। शख्स बताता है कि उसको इसका टेस्ट शुरुआत में बेहद ही खराब लगता था, लेकिन बाद में हैरी को इसका स्वाद पसंद आने लगा था। हैरी का मानना है कि वो पहले से कहीं ज्यादा स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। उनका दावा है कि एज्ड यूरिन पीने की वजह से वो डिप्रेशन से बाहर आ गए हैं।
इतना ही नहीं हैरी ने 'पॉवर ऑफ एज्ड यूरिन थैरपी' पर दो किताबें भी लिखी हैं। वो इसके माध्यम से इसकी इलाज क्षमताओं के बारे में लोगों को बताना चाहते हैं। हैरी की लिखी हुई किताब में उन्होंने जोर देकर कहा कि ये सबसे शक्तिशाली दवा है।
शख्स को पिता ने लगवाई फटकार
हैरी मेटाडीन (Harry Matadeen) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उनकी डायरी में एक संदेश लिखकर डांट लगाई है। हैरी के पिता ने लिखा है कि 'खुद का पेशाब पीना बंद करो। तुम बदबूदार हो। आम इंसानों की तरह तुम भी पेशाब के लिए टॉयलेट का यूज करो।' इस पोस्ट पर हैरी ने अपने कैप्शन में लिखा, 'डैड मेरे डायरियों को कुछ इस तरह बर्बाद कर रहे हैं।'
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News